IPL 2023 नीलामी में बिकने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में जानिए
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023 सीजन के लिए शुक्रवार को मिनी नीलामी का आयोजन कोच्चि में किया गया। नीलामी में सभी 10 फ्रेंचाइजियों के बीच जोरदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। IPL नीलामी के इतिहास में पहली बार चार खिलाड़ियों को 15 करोड़ रुपये से ऊपर की राशि मिली। नीलामी में टीमों ने अपनी बल्लेबाजी को संतुलित बनाने के लिए कई बड़े खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा। आइये जानते हैं नीलामी में बिके पांच सबसे महंगे बल्लेबाजों के बारे में।
निकोलस पूरन: 16 करोड़ रुपये (लखनऊ सुपरजायंट्स)
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 16 करोड़ रुपये खर्च कर अपने साथ जोड़ा। 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज वाले पूरन इस नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे बल्लेबाज रहे। पिछले सीजन वह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेले थे, जिसने उन्हें नीलामी में 10.75 करोड़ में खरीदा था। पूरन ने IPL करियर में अब तक 47 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने 26.06 की औसत से 912 रन बनाए हैं।
हैरी ब्रूक: 13.25 करोड़ रुपये (सनराइजर्स हैदराबाद)
क्रिकेट के हर फॉर्मेट में धूम मचा रहे इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक को उम्मीद के मुताबिक काफी बड़ी राशि मिली है। ब्रूक को SRH ने 13.25 करोड़ रुपये की राशि खर्च कर अपने साथ जोड़ा है। 1.50 करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाले ब्रूक को लेकर टीमों में होड़ दिखाई दी। इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से ब्रूक 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 137.77 की स्ट्राइक रेट के साथ 372 रन बना चुके हैं।
मयंक अग्रवाल: 8.25 करोड़ रुपये (सनराइजर्स हैदराबाद)
भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को नीलामी में उम्मीद से बढ़कर राशि मिली है। 1 करोड़ की बेस प्राइस वाले मयंक को नीलामी में SRH ने 8.25 करोड़ रुपये खर्च कर अपने दल में शामिल किया। मयंक ने IPL करियर में अब तक 113 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 134.28 की स्ट्राइक रेट से 2,327 रन बनाए हैं। 106 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने लीग में एक शतक और 12 अर्धशतक जमाए हैं।
हेनरिक क्लासेन: 5.25 करोड़ रुपये (सनराइजर्स हैदराबाद)
तूफानी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन नीलामी में बिकने वाले दक्षिण अफ्रीका के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। 1 करोड़ की बेस प्राइस वाले क्लासेन को SRH ने 5.25 करोड़ रुपये खर्च कर अपने साथ जोड़ा। प्रोटियाज बल्लेबाज को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) और SRH के बीच रोचक मुकाबला भी देखने को मिला था। क्लासेन ने अपने IPL करियर में सात मैचों की छह पारियों में 115.78 की स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाए हैं।
राइली रूसो: 4.60 करोड़ रुपये (दिल्ली कैपिटल्स)
इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो शतक जड़ने वाले राइली रूसो को काफी अच्छी बोली मिली। इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज को DC ने 4.60 करोड़ रुपये में खरीदा। पहले दौर में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था, लेकिन दूसरे दौर में उनकी किस्मत ने करवट बदली। रूसो ने अपने IPL करियर में अब तक केवल पांच मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 103.92 की स्ट्राइक रेट से 53 रन बनाए हैं।