Page Loader
IPL 2023: दुनिया के नंबर-1 टी-20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर छाया 'शून्य' का साया 
पिछली 6 पारियों में 4 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं सूर्यकुमार यादव (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: दुनिया के नंबर-1 टी-20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर छाया 'शून्य' का साया 

Apr 12, 2023
01:05 pm

क्या है खबर?

विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए बुरा वक्त खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। लगभग एक माह पूर्व तक दाहिने हाथ का यह बल्लेबाज अपनी फॉर्म के चरम पर था। उन्होंने खुद को टी-20 क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज के रूप में स्थापित कर लिया, लेकिन अब उनके लिए जिंदगी ने इतना क्रूर मोड़ ले लिया है कि वह सोच में पड़ गए हैं कि उनका अगला रन कहां से आएगा। आइए उनके आंकड़े जानते हैं।

रिपोर्ट

MI के लिए गहराई चिंता, 3 पारियों में केवल 16 रन बना पाए हैं सूर्यकुमार 

सूर्यकुमार मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ फिर गोल्डन डक यानी पहली बॉल पर आउट हो गए। मुकेश कुमार की गेंद पर उन्होंने अपना ट्रेडमार्क पिक-अप शॉट खेला और आउट हो गए। सूर्यकुमार IPL 2023 में 3 पारियों में से अब तक केवल 16 रन ही बना पाए हैं, जिससे मुंबई इंडियंस (MI) के लिए संकट खड़ा हो गया है। पहले मैच में उन्होंने RCB के खिलाफ 15 और दूसरे मैच में CSK के खिलाफ 1 रन बनाया था।

रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ही शुरू हो गया था सूर्यकुमार का बुरा वक्त 

सूर्यकुमार का बुरा वक्त ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज से शुरू हो गया था। उस सीरीज की तीनों पारियों में वे खाता तक नहीं खोल पाए थे। इसके साथ उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया था। वह विश्व क्रिकेट के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए थे, जो 3 मैचों की सीरीज के सभी मैचों में गोल्डन डक पर आउट हुए हों। पिछली 6 पारियों में सूर्यकुमार 4 बार ऐसे आउट हो चुके हैं।

रिपोर्ट

पिछले साल तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बजता था सूर्यकुमार का डंका 

आज हम जिस सूर्यकुमार की नाकामयाबी की लकीर पीट रहे हैं वह साल 2022 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। 31 मैचों में उन्होंने 46.56 के औसत और 187.43 के प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से 1,164 रन बनाए थे। 117 के उच्चतम स्कोर के साथ इस बल्लेबाज ने पिछले साल 2 शतक और 9 अर्धशतक जमाए थे। उनकी कामयाबी इसलिए भी खास थी, क्योंकि तब कोई अन्य बल्लेबाज 1,000 रन भी नहीं बना पाया था।

रिपोर्ट

सूर्यकुमार के IPL आंकड़े, 2018 सीजन रहा था यादगार 

MI की ओर से साल 2012 में IPL डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार ने अब तक इस लीग में 126 मैच खेले हैं। 110 पारियों में उन्होंने 29.56 की औसत और 136.27 की स्ट्राइक रेट से 2,660 रन बनाए हैं। 82 के उच्च स्कोर के साथ वह अब तक 16 अर्धशतक जमा चुके हैं। उनका सबसे कामयाब सीजन 2018 था। तब उन्होंने 36.57 की औसत और 133.33 की स्ट्राइक रेट से 512 रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल थे।

रिपोर्ट

आलोचकों के निशाने पर सूर्यकुमार 

अपनी खराब फॉर्म को लेकर सूर्यकुमार अब आलोचकों के निशाने पर हैं। क्रिकेट के जानकारों से लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिंचाई हो रही है। उनके आलोचकों का कहना है कि वह अतिआत्मविश्वास के साथ मैदान में उतर रहे हैं। उन्हें लगता है कि रन बनाना आसान है और वह ऐसे ही बन जाएंगे। टीम के कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा उन पर अब भी बरकरार है और वह उन्हें लगातार मौके देने के पक्ष में हैं।