IPL 2023: RR ने SRH को दिया 204 रन का लक्ष्य, बटलर-सैमसन और यशस्वी के अर्धशतक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चौथे मुकाबले में रविवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच भिड़ंत हो रही है। RR ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 203 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने सबसे अधिक 55 रन बनाए। दूसरी तरफ SRH की ओर से टी नटराजन और फजलफक फारुकी ने 2-2 विकेट लिए। आइए RR टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पावरप्ले में RR की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
RR ने पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए विरोधी गेंजबाजों की जमकर पिटाई की। टीम ने शुरुआती छह ओवर में ही 85 रन बटोर लिए। हालांकि पावरप्ले के दौरान टीम को जोस बटलर के रूप में एक मूल्यवान विकेट गंवाना पड़ा। RR के नाम शुरुआती 6 ओवर में छठे सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। IPL में पावरप्ले के दौरान सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड KKR (105/0 बनाम RCB, 2017) के नाम दर्ज है।
ऐसी रही RR की बल्लेबाजी
बटलर और युवा यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 35 गेंद में 85 रन जोड़ते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी। बटलर के आउट होने के बाद भी रन गति नहीं थमी और दूसरे विकेट के लिए कप्तान संजू सैमसन (55) और यशस्वी ने 40 गेंद में 54 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद बीच में कुछ विकेट जल्दी गिरने से रन गति कुछ थम गई। देवदत्त पडिक्कल (2), रियान पराग (7) कोई खास कमाल नहीं दिखा सके।
बटलर ने 20 गेंद में जमाया अर्धशतक
विस्फोटक बल्लेबाज बटलर ने जिस अंदाज में पिछला सीजन खत्म किया था वहीं से IPL 2023 की शुरुआत की है। उन्होंने रविवार को 20 गेंद में ही अपना अर्धशतक जमा दिया। यह उनका RR के लिए 15वां अर्धशतक (ओवरऑल 16वां) रहा। बटलर ने 245.45 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए तेजतर्रार 22 गेंद में ही 54 रन बना डाले। उन्होंने पारी में 7 चौके लगाने के अलावा 3 छक्के भी जमाए।
बटलर ने पारी के दौरान बनाए ये रिकॉर्ड
इंग्लिश बल्लेबाज बटलर ने इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड भी कायम किए। बटलर (20) RR की ओर से 50 या उससे अधिक के सबसे अधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बटलर ने इस मामले में अजिंक्य रहाणे (19) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बटलर पावरप्ले में RR की ओर से सर्वाधिक 3 बार 50 या उससे अधिक के स्कोर बना चुके हैं। खास बात ये है कि अन्य सभी बल्लेबाजों ने मिलकर 3 बार ऐसा किया है।
यशस्वी ने जड़ा IPL में चौथा अर्धशतक
यशस्वी ने घरेलू क्रिकेट की अपने शानदार फॉर्म को IPL में बरकरारर रखते हुए शानदार पारी खेली। उन्होंने 145.95 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंद में 9 चौकों की मदद से बेहद उपयोगी 54 रन बनाए। यशस्वी के अब 24 IPL मैचों में 135.67 की स्ट्राइक रेट और 25.04 की बल्लेबाजी औसत से 601 रन हो गए हैं। लीग में उनका उच्चतम स्कोर 68 रन का है।
सैमसन का 18वां IPL अर्धशतक, SRH के खिलाफ तीसरा
सैमसन ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए SRH के गेंदबाजी आक्रमण को धज्जियां उड़ा दी। उन्होंने 171.88 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंद में 55 रन बना दिए। उन्होंने पारी के दौरान 3 चौके और 4 छक्के भी जमाए। सैमसन का यह IPL में 18वां अर्धशतक रहा और SRH के खिलाफ यह उनका तीसरा अर्धशतक रहा। सैमसन अब तक लीग के 139 मैच में 136.15 की स्ट्राइक रेट से 3,581 रन बना चुके हैं।
ऐसी रही SRH की गेंदबाजी
इस मुकाबले में SRH के लगभग सभी गेंदबाजों की जोरदार पिटाई हुई। छह में से चार गेंदबाजों ने तो 10.00 से अधिक की इकॉनमी रेट से रन लुटाए। कप्तान और अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 12.00 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में ही 36 रन लुटाए दिए। नटराजन ने जरूर अपनी गेंदबाजी से कुछ प्रभावित किया। उन्होंने 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। उनकी इकॉनमी (7.70) सबसे बढ़िया रही।