LOADING...
IPL 2023: क्या है सनराइजर्स हैदराबाद की मजबूती और कमजोरी? जानिए टीम का विश्लेषण 
सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन नए कप्तान के साथ उतरेगी (फोटो: ट्विटर/@SunRisers)

IPL 2023: क्या है सनराइजर्स हैदराबाद की मजबूती और कमजोरी? जानिए टीम का विश्लेषण 

Mar 27, 2023
11:39 am

क्या है खबर?

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में नए कप्तान एडेन मार्करम के साथ उतरेगी। पिछले सीजन टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। टीम ने 14 मुकाबले खेले थे, 6 में उन्हें जीत और 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। हैदराबाद अपना पहला मुकाबला 2 अप्रैल को पिछले सीजन की उपविजेता रही राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेलेगी। आइए इस बीच हैदराबाद की कमजोरी, ताकत और बेस्ट प्लेइंग इलेवन के बारे में जानते हैं।

टीम

ऐसी है हैदराबाद की पूरी टीम 

हैदराबाद ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर हैरी ब्रुक को 13.25 करोड़ रुपये खर्च कर अपने दल में शामिल किया है। हैदराबाद की पूरी टीम: हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, एडेन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को येन्सन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, आदिल राशिद, मयंक मारकंडे , विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसेन और अनमोलप्रीत सिंह।

झटका

हैदराबाद के 3 बड़े खिलाड़ी नहीं खेलेंगे शुरुआती मैच 

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। ऐसे में हैदराबाद के 3 बड़े खिलाड़ी शुरुआती मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इनमें कप्तान मार्करम, मार्को यानसेन और विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरी क्लासेन हैं। मार्करम की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी भुवनेश्वर या फिर मयंक कर सकते हैं। पिछले सीजन टीम की कप्तानी केन विलियमसन ने की थी, टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया था।

मजबूती

क्या है टीम की मजबूती?

SRH के पास राहुल, ब्रुक, फिलिप्स और मार्करम जैसे बल्लेबाज हैं जो तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। इनके अलावा मयंक और अभिषेक जैसे धाकड़ खिलाड़ी भी हैं। मयंक IPL के दिग्गज बल्लेबाजों में शामिल हैं, वहीं अभिषेक ने पिछले सीजन 426 रन बनाए थे। नटराजन, भुवनेश्वर और उमरान के टीम में शामिल होने से हैदराबाद की तेज गेंदबाजी भी शानदार नजर आ रही है। सुंदर के रूप में उनके पास एक शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी भी है।

कमजोरी 

क्या है टीम की कमजोरी?

मयंक और राहुल के अलावा हैदराबाद के पास कोई अनुभवी भारतीय बल्लेबाज नहीं है। अभिषेक ने पिछले सीजन भले ही अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन उनके पास अनुभव की कमी है। टीम के स्पिन विभाग में भी गहराई की कमी है। सुंदर का टीम के पास कोई अच्छा विकल्प नहीं है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर आदिल राशिद एक विदेशी खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे। ऐसे में मयंक मारकंडे को लगातार मौके मिलने में परेशानी हो सकती है।

प्लेइंग इलेवन

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है हैदराबाद 

हैदराबाद अभिषेक और राहुल की जोड़ी के साथ पारी की शुरुआत कर सकती है। इसके बाद मयंक, मार्करम और फिलिप्स, तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर खेलते नजर आ सकते हैं। क्लासेन और सुंदर मध्यक्रम में अन्य विकल्प हो सकते हैं। इन बल्लेबाजों को मैच फिनिशर के तौर पर भी देखा जा सकता है। तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर, नटराजन और उमरान को मौका मिल सकता है। स्पिन गेंदबाजी की कमान राशिद संभाल सकते हैं।