GT बनाम KKR: सुनील नरेन ने झटके 3 विकेट, अपने नाम किए कई रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन ने 3 विकेट झटककर बेहतरीन गेंदबाजी की है। उन्होंने सबसे पहले रिद्धिमान साहा को 17 गेंद में 17 रन बनाने के बाद कैच आउट कराया। उसके बाद शुभमन गिल को पवेलियन की राह दिखाई। खतरनाक नजर आ रहे साई सुदर्शन 53 रन बनाने के बाद नरेन की गेंद पर आउट हुए। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसा रहा है नरेन का IPL करियर?
नरेन ने गुजरात के खिलाफ मैच में 8.20 की इकॉनमी से गेंदबाजी की और 4 ओवर में 29 रन खर्च किए। उन्होंने IPL में अब तक 151 मैच खेले हैं और 24.74 की औसत से 158 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 22.34 की रही है। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 5/19 विकेट की रही है। नरेन ने अपना पहला IPL मुकाबला 8 अप्रैल, 2012 को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेला था।
कैसा रहा है नरेन का टी-20 करियर?
नरेन टी-20 क्रिकेट में अब तक 441 मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 20.89 की औसत से 481 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/19 विकेट का रहा है। उन्होंने 5.99 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। उनकी स्ट्राइक रेट 20.8 की रही है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए नरेन ने 51 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 21.25 की औसत से 52 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/12 विकेट का रहा है।
नरेन ने पीयूष चावला की बराबरी की
IPL में नरेन के 158 विकेट हो गए हैं। इसी के साथ कोलकाता के इस खिलाड़ी ने विकेट लेने के मामले में पीयूष चावला की बराबरी कर ली है। चावला ने भी 167 मैच में 158 विकेट लिए हैं। नरेन से ज्यादा IPL में विकेट रविचंद्रन अश्विन (161), अमित मिश्रा (168), लसिथ मलिंगा (170), युजवेंद्र चहल (174) और ड्वेन ब्रावो (183) ने लिए हैं। भवनेश्वर कुमार के IPL में 155 विकेट हैं।
डॉट गेंद डालने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे नरेन
नरेन IPL के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा डॉट गेंद डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अश्विन को पीछे छोड़ा है। अश्विन ने 1,414 गेंदें डॉट डाली है। नरेन के IPL में 1,416 गेंदें डॉट हो गई है। पहले स्थान पर भुवनेश्वर हैं। उन्होंने अपने IPL करियर में 1, 419 गेंदें डॉट बॉल डाली हैं। नरेन ने IPL में 3,529 गेंदें फेंकी हैं और उनके खिलाफ बल्लेबाज 3,909 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।