Page Loader
IPL 2023: क्या है कोलकाता नाइड राइडर्स की मजबूती और कमजोरी? जानिए टीम का विश्लेषण 
2 बार IPL खिताब जीत चुकी है KKR (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: क्या है कोलकाता नाइड राइडर्स की मजबूती और कमजोरी? जानिए टीम का विश्लेषण 

Mar 26, 2023
05:56 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होनी है, जिसको ध्यान में रखते हुए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आगामी सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अपना पहला मैच 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेलेगी। KKR के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर का चोट के कारण सीजन से बाहर होना तय है। हालांकि, अभी औपचारिक ऐलान होना बाकी है। इस बीच टीम का पूरा विश्लेषण करते हैं।

टीम 

ऐसी है KKR की पूरी टीम 

अय्यर की गैरमौजूदगी में कप्तानी को लेकर के अभी फैसला लिया जाना बाकी है। कप्तानी के लिए शाकिब अल हसन और टिम साउथी जैसे प्रमुख दावेदार हो सकते हैं। KKR की टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउथी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, एन जगदीशन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मनदीप सिंह और शाकिब अल हसन।

मजबूती 

KKR के पास मौजूद है उम्दा ऑलराउंडर 

KKR के पास आंद्रे रसेल के रूप में दमदार ऑलराउंडर है, जो बल्ले और गेंद दोनों से कमाल कर सकते हैं। उन्होंने पिछले सीजन में बल्लेबाजी में 174.48 की औसत से 335 रन बनाए थे। गेंदबाजी में उन्होंने 17 विकेट लिए थे। उनके अलावा शार्दुल ठाकुर और शाकिब अन्य उम्दा ऑलराउंडर हैं। टीम का स्पिन विभाग नरेन के नेतृत्व में मजबूत दिख रहा है। टिम साउथी तेज गेंदबाजी विभाग की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।

कमजोरी 

क्या है टीम की कमजोरी?

श्रेयस अय्यर का नहीं खेलना निश्चित रूप से टीम के लिए बड़ा झटका होगा। उन्होंने पिछले सीजन में 30.85 की औसत और 134.56 की स्ट्राइक रेट से 400 से ज्यादा रन बनाए थे। बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन और लिटन दास अपनी-अपनी नेशनल ड्यूटी के चलते शुरुआत के मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में मुख्य खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टीम संयोजन भी एक बड़ी चिंता का विषय बन सकता है।

नीलामी 

छोटी नीलामी में KKR ने इन खिलाड़ियों पर लगाया था दांव 

छोटी नीलामी से पहले KKR के पास विदेशी खिलाड़ियों के तीन स्लॉट उपलब्ध थे, जिसमें उन्होंने शाकिब (1.5 करोड़ रुपये), लिटन (50 लाख रुपये) और डेविड विसे (1 करोड़ रुपये) को खरीदा था। इसके अलावा उन्होंने नारायण जगदीशन (90 लाख रुपये), वैभव अरोड़ा (60 लाख रुपये), सुयश शर्मा (20 लाख रुपये), कुलवंत खेजरोलिया (20 लाख रुपये) और मंदीप सिंह (INR 50 लाख) के रूप में अन्य खिलाड़ियों पर भी दांव लगाया था।

प्लेइंग इलेवन 

पहले मैच में ऐसी हो सकती है KKR की प्लेइंग इलेवन 

KKR की टीम से विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और वेंकटेश अय्यर पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं जगदीशन, नितीश राणा और रिंकू सिंह बल्लेबाजी में अन्य विकल्प हो सकते हैं। इनके अलावा मध्यक्रम में रसेल, शार्दुल और नरेन ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। कीवी कप्तान साउथी और अनुभवी उमेश यादव के कंधो पर तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी रखने वाली है। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी अच्छे विकल्प हैं।