IPL 2023: SRH ने PBKS के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने हैं। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। SRH ने अपने दोनों मैचों में हार झेली है। दूसरी तरफ PBKS ने अपने दोनों मैच जीते हैं। ऐसे में दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। इस मैच की अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम कर्रन, नाथन एलिस, मोहित राठी, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह। सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (सी), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को जेनसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक और टी नटराजन।
हैदराबाद का पलड़ा रहा है भारी
हैदराबाद और पंजाब के बीच IPL में 20 मुकाबले खेले गए हैं। 13 मैच में हैदराबाद को जीत मिली है, वहीं पंजाब सिर्फ 7 मैच जीतने में कामयाब रही है। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे और दोनों ने 1-1 मैच अपने नाम किए थे। पंजाब की फॉर्म को देखते हुए उनका पलड़ा भारी लग रहा है। हैदराबाद को अपने घरेलू मैदान पर इस सीजन राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ हार मिल चुकी है।
राजीव गांधी स्टेडियम के आंकड़े
राजीव गांधी स्टेडियम में IPL के 65 मैच खेले जा चुके हैं, इनमें से 28 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 37 मैच जीते हैं। यहां उच्चतम स्कोर (231/5) का रिकॉर्ड SRH के नाम दर्ज है, जो उन्होंने 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ बनाया था। यहां न्यूनतम स्कोर (80) है, जो दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 2013 में SRH के खिलाफ बनाया था।
कैसा रहा है प्रमुख खिलाड़ियों का प्रदर्शन?
अभिषेक शर्मा ने पिछले 9 IPL मैच में 143.75 की स्ट्राइक रेट से 253 रन बनाए हैं। राहुल त्रिपाठी ने पिछले 10 मैच में 130.10 की स्ट्राइक रेट से 242 रन बनाए हैं। शिखर धवन ने पिछले 10 मैच में 126.57 की स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए हैं। तेज गेंदबाज उमरान ने पिछले 10 मैच में 9.23 की इकॉनमी से 15 विकेट लिए हैं। अर्शदीप ने पिछले 10 मैच में 7.86 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए हैं।