IPL 2023: DC ने SRH को हराकर दर्ज की लगातार दूसरी जीत, बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 34वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 रन से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। राजीव गांधी स्टेडियम में DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। जवाब में SRH पूरे ओवर खेलकर 137/6 का स्कोर ही बना सकी। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
पॉवरप्ले के बाद 49/2 का स्कोर पर बनाने वाली DC ने 62 के स्कोर तक अपने 5 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में पांडे (34) और अक्षर (34) ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में SRH से मयंक ने 49 रन की पारी खेली। मध्यक्रम में हेनरिक क्लासेन ने 19 गेंदों में 31 रन की उपयोगी पारी खेली। आखिरी ओवरों में वाशिंगटन सुंदर ने 24* रन की पारी खेली, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
वाशिंगटन सुंदर ने झटके 3 विकेट
DC की पारी का आठवां और अपना दूसरा ओवर फेंकने आए वाशिंगटन सुंदर ने 3 झटके देकर विपक्षी टीम को बैकफुट में धकेल दिया। उन्होंने अपनी दूसरी गेंद पर डेविड वार्नर को आउट किया। इसके बाद उन्होंने चौथी और छठी गेंद पर सरफराज खान और अमन खान के विकेट लिए। उन्होंने 4 ओवरों में 28 रन देते हुए 3 विकेट लिए हैं। सुंदर ने अब 58 IPL मैचों में 7.36 की इकॉनमी रेट से 36 विकेट ले लिए हैं।
भुवनेश्वर ने की उम्दा गेंदबाजी
भुवनेश्वर कुमार ने उम्दा गेंदबाजी की और अपने 4 ओवरों में महज 11 रन देते हुए 2 विकेट लिए। उन्होंने फिलिप साल्ट और अक्षर पटेल के विकेट चटकाए। अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले भुवनेश्वर ने मैच के पहले ओवर के दौरान साल्ट को आउट कर दिया था। यह 25वां ऐसा मौका है, जब उन्होंने किसी बल्लेबाज को शून्य पर आउट किया है। उन्होंने 23वीं बार पहले ओवर में विकेट लिया है, जो कि सर्वाधिक है।
अर्धशतक से चूके मयंक
पारी की शुरुआत करने आए मयंक ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन अपने अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 39 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 49 रन की पारी खेली। वह मैच के 12वें ओवर के दौरान अक्षर पटेल का शिकार बने। मयंक ने अपने IPL करियर में 120 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 132.71 की स्ट्राइक रेट से 2,495 रन बना लिए हैं। वह अपना 13वां अर्धशतक से चूक गए हैं।
अक्षर ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन
मुश्किल घड़ी में बल्लेबाजी के लिए आए अक्षर पटेल ने 34 गेंदों में 34 रन की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी के दौरान पांडे के साथ मिलकर 59 गेंदों में 69 रन की उपयोगी साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। गेंदबाजी में भी उन्होंने अपनी उपयोगियता साबित की और 21 रन देते हुए 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने मयंक और एडेन मार्करम के रूप में 2 विकेट विकेट चटकाए।
अंक तालिका में कैसी है टीमों की स्थिति?
इस जीत के बावजूद DC तालिका में 10वें स्थान पर बनी हुई है। दूसरी तरफ हार झेलने वाली SRH नौवें स्थान पर बरकरार है। चेन्नई सुपर किंग्स 5 जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद है।