Page Loader
IPL 2023: SRH बनाम DC मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
SRH की बल्लेबाजी इस सीजन में काफी निराशाजनक रही है (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: SRH बनाम DC मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Apr 23, 2023
04:17 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के 34वें मैच में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। वर्तमान सीजन में दोनों ही टीमों की हालत कुछ खास नहीं है। SRH और DC की टीमें संघर्ष करते हुए क्रमशः 9वें और 10वें नंबर पर है। DC को तो लगातार 5 हार के बाद पिछले मैच में बमुश्किल जीत नसीब हुई थी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातें जानते हैं।

रिपोर्ट

बल्लेबाजी में पिछड़ रही है SRH टीम 

SRH के बल्लेबाजों ने पिछले सभी मैचों में बल्ले से संघर्ष किया है। विशेष रूप से टीम ने इस सीजन में कुछ मैच करीबी अंतर से हारे हैं। एडेन मार्करम की अगुवाई वाली टीम के लिए बल्लेबाजों का प्रदर्शन सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है। हैरी ब्रुक भी एक मैच के हीरो रहे हैं। संभावित एकादश: हैरी ब्रूक, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को येन्सन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक।

रिपोर्ट

वार्नर के भरोसे DC की बल्लेबाजी 

DC ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रयास की बदौलत अपने पिछले मैच में KKR पर जीत हासिल की थी। इशांत शर्मा पूरे खेल में शानदार रहे, उन्होंने अपनी वापसी के दौरान अपनी उपयोगिता साबित की। बल्लेबाजी में टीम काफी हद तक कप्तान डेविड वार्नर पर ही निर्भर नजर आ रही है। संभावित एकादश: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नोर्खिया, इशांत शर्मा।

रिपोर्ट

SRH बनाम DC मैचों के आंकड़े 

दुनिया की सबसे सफल क्रिकेट लीग IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक मुकाबला लगभग बराबरी का रहा है। अब तक दोनों के बीच कुल 21 मुकाबले खेले गए हैं। SRH ने इनमें से 11 मैच जीते हैं, वहीं DC ने 10 मैच जीतने में सफलता हासिल की है। दोनों के बीच खेले गए पिछले 5 में से 4 मुकाबले DC ने जीते हैं, जबकि SRH केवल 1 मैच जीत पाई है।

रिपोर्ट

इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद 

दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है। वार्नर इस सीजन में अब तक खेले गए 6 मैचों में 47.50 की औसत और 120.76 की स्ट्राइक रेट से 285 रन बना चुके हैं। मयंक मारकंडे ने 4 मैचों में 6.25 की इकॉनमी रेट से अब तक 8 विकेट झटक लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/15 विकेट का रहा है। ऐसे में इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

रिपोर्ट

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन और फिल सॉल्ट। बल्लेबाज: डेविड वार्नर (कप्तान), मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी और हैरी ब्रुक। ऑलराउंडर्स: मिचेल मार्श और अक्षर पटेल (उपकप्तान)। गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और एनरिक नोर्खिया। SRH और DC के बीच होने वाला यह मैच 24 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।