Page Loader
IPL 2023: KKR के अगले कप्तान हो सकते हैं शार्दुल ठाकुर या सुनील नरेन- रिपोर्ट 
कोलकाता के कप्तान हो सकते हैं शार्दुल (तस्वीर: ट्विटर/@KKRiders)

IPL 2023: KKR के अगले कप्तान हो सकते हैं शार्दुल ठाकुर या सुनील नरेन- रिपोर्ट 

Mar 27, 2023
12:25 pm

क्या है खबर?

आगामी 31 मार्च से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का बाहर होना तय है। हालांकि, KKR की ओर से उनको लेकर औपचारिक बयान आना बाकी है। इस बीच खबर यह है कि KKR टीम प्रबंधन अय्यर की गैरमौजूदगी में शार्दुल ठाकुर या सुनील नरेन में से किसी एक को अगला कप्तान बनाया जा सकता है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

खास जानकारी 

भव्य समारोह में नए कप्तान की घोषणा करेगी KKR 

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया, "एक या दो दिनों के भीतर KKR एक भव्य समारोह में अपने नए कप्तान की घोषणा करने के लिए तैयार है, जिसमें टीम के मालिक और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी मौजूद होंगे।" रिपोर्ट्स की मानें तो शार्दुल और नरेन KKR के अगले कप्तान के तौर पर देखे जा रहे हैं और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।

कप्तानी 

क्यों नरेन से पहले शार्दुल को मिल सकता है कप्तानी का मौका?

हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुई टी-20 लीग (ILT20) के उद्घाटन सत्र में अबू धाबी नाइट राइडर्स की कप्तानी नरेन ने की थी। उनके नेतृत्व में खेलते हुए टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था और अपने 9 में से सिर्फ 1 मैच जीता था। ऐसे में नरेन के कप्तानी के हालिया आंकड़े उनके पक्ष में नहीं दिखाई देते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका फायदा शार्दुल को मिल सकता है।

शार्दुल 

दिल्ली से कोलकाता में ट्रेड करके लाए गए हैं शार्दुल 

IPL 2022 की नीलामी में ठाकुर को बड़ी कीमत मिली थी। 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले ठाकुर को DC ने 10.75 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत में खरीदा था। इसके बाद IPL 2023 के लिए उन्हें कोलकाता को ट्रेड कर दिया गया। अपने IPL करियर में उन्होंने गेंदबाजी में 28.54 की औसत से 82 विकेट ले लिए हैं। उन्होंने पिछले सीजन में 31.53 के औसत और 9.79 के इकॉनमी रेट से 14 मैचों में 15 विकेट लिए थे।

नरेन 

एक दशक से KKR का हिस्सा हैं नरेन 

ऑलराउंडर सुनील नरेन ने IPL साल 2012 से खेलना शुरू किया था। पिछले एक दशक से अधिक समय से वह KKR की टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अपने अब तक के IPL करियर में 148 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.13 के औसत से 152 विकेट ले लिए हैं। वह KKR से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 4 अर्धशतक के मदद से 1,025 रन बनाए हैं।