IPL 2023: RR ने SRH को दिया 215 रन का लक्ष्य, पारी में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 53वें मुकाबले में रविवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने हैं। RR ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 214 रन बनाए। टीम की ओर से जोस बटलर ने सबसे अधिक 95 रन बनाए। दूसरी तरफ RR की ओर से मार्को येन्सन और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट लिए। आइए RR टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पावरप्ले में ऐसा रहा RR का प्रदर्शन
RR के लिए पावरप्ले का खेल काफी शानदार रहा। शुरुआती छह ओवर में टीम ने 61 रन बनाते हुए नींव मजबूत की। पावरप्ले के दौरान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के रूप में टीम के महत्वपूर्ण झटका लगा। जायसवाल ने पावरप्ले में तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 35 रन बनाए। मार्को येन्सन की गेंद पर टी नटराजन ने जायसवाल का कैच लपका। पावरप्ले के दौरान जोस बटलर की बल्लेबाजी अपेक्षाकृत काफी धीमी रही।
ऐसी रही RR की बल्लेबाजी
पिछले कुछ मैचों की नाकामी के बाद रविवार को RR की बल्लेबाजी में गहराई देखने को मिली। पहले विकेट के लिए बटलर और जायसवाल के बीच 30 गेंदों में 54 रनों की अहम साझेदारी हुई। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए बटलर और टीम के कप्तान संजू सैमसन के बीच 81 गेंदों में 138 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी की बदौलत RR टीम विशाल स्कोर बनाने में कामयाब रही। अंत में शिमरोन हेटमायर ने 7* रन बनाए।
बटलर का 19वां IPL अर्धशतक, इस सीजन का चौथा
बटलर ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित करते हुए इस मैच में अहम पारी खेली। उन्होंने 161.02 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंद में 95 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के भी जमाए। यह उनके IPL करियर का 19वां अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 32 गेंद में ही पूरा कर लिया। बटलर का मौजूदा सीजन में यह चौथा अर्धशतक रहा है।
सैमसन का 20वां IPL अर्धशतक, इस सीजन का तीसरा
सैमसन ने फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने इस सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक जमाया। उन्होंने 173.68 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंद में 66 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के भी जमाए। यह उनके IPL करियर का 20वां अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 33 गेंद में ही पूरा कर लिया। सैमसन RR टीम के लिए सबसे अधिक रन (3,335) बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
विकेट के लिए तरसते रहे SRH के गेंदबाजी
इस मुकाबले में SRH के गेंदबाज ज्यादातर समय संघर्ष करते हुए ही नजर आए। 5वें ओवर में पहली सफलता मिलने के बाद टीम को दूसरे विकेट के लिए 19वें ओवर तक इंतजार करना पड़ा। येन्सन ने 4 ओवर में 44 रन देकर 1 विकेट लिया। भुवनेश्वर कुमार 4 ओवर में 44 रन देकर 1 विकेट लेने में कामयाब रहे। मयंक मारकंडे ने 4 ओवर में ही 51 रन लुटा दिए और खाली हाथ रहे।