IPL 2023: GT के खिलाफ RR ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 48वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें आमने-सामने हैं। RR के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। RR और GT दोनों ही टीमों का इस सीजन में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। गत विजेता GT अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है। RR टीम चौथे नंबर पर काबिज है। आइए मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
RR की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम जैम्पा, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल। GT की प्लेइंग इलेवन: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और जोशुआ लिटिल।
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर
RR के इम्पैक्ट प्लेयर: आसिफ केएम, कुलदीप यादव, जो रूट, मुरुगन अश्विन और रियान पराग। GT के इम्पैक्ट प्लेयर: साई किशोर, शिवम मावी, श्रीकर भरत, साई सुदर्शन और शुभमन गिल।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
IPL में RR और GT के बीच अब तक कुल 4 बार मुकाबला हुआ है। इनमें से GT ने बाजी मारते हुए 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं RR केवल 1 मैच ही जीतने में कामयाब हो पाई है। इस सीजन में दोनों के बीच एक बार भिड़ंत हो चुकी है जिसमें RR ने 3 विकेट से जीत हासिल की थी। GT ने पिछली बार खिताबी जीत RR के खिलाफ ही हासिल की थी।
सवाई मानसिंह स्टेडियम से जुड़े आंकड़े
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (कुल 49 मैच) में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 17 मैच जीते हैं। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 32 मैच अपने नाम किए हैं। इस मैदान पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड अजिंक्य रहाणे के नाम दर्ज है। उन्होंने साल 2019 में RR की ओर से खेलते हुए DC के खिलाफ 105* रन बनाए थे। एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी सोहेल तनवीर (RR) (6/14, बनाम CSK, 2008) ने की थी।
अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली GT अंक तालिका में 12 अंकों के साथ पहले नंबर पर है। टीम ने 9 मैच खेले हैं, इनमें से 6 जीते हैं और 3 हारे हैं। टीम का नेट रन रेट (NRR) +0.532 का है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली RR अंक तालिका में 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर काबिज है। टीम ने 9 मैच खेले हैं, इनमें से 5 जीते हैं और 4 हारे है। टीम का NRR +0.800 का है।