IPL 2023: RR बनाम DC मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैदान इस सीजन में RR का दूसरा घरेलू मैदान है और वह यहां पर 1 मैच खेल चुकी हैं। दूसरी ओर DC पहली बार इस मैदान पर खेलने के लिए तैयार है। इस बीच बारसापारा स्टेडियम की पिच और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
बल्लेबाजी के अनुकूल होती है पिच
गुवाहटी की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। अमूमन यहां पर बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। अक्टूबर 2022 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 450 से अधिक रन बने थे। उस मुकाबले में डेविड मिलर ने शतक लगाया था। शाम वाले मैच में ओस का प्रभाव पड़ना निश्चित है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।
स्टेडियम में अब तक हुआ IPL का केवल एक मैच
इस मैदान को डॉ भूपेन हजारिका क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। लगभग 40,000 दर्शक क्षमता वाला यह मैदान साल 2012 में स्थापित हुआ था। पूर्वोत्तर राज्य के इस मैदान पर पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2017 में खेला गया था, जबकि पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच 2018 में खेला गया था। यहां पर अब तक IPL का सिर्फ 1 मैच खेला गया है, जिसमें पंजाब किंग्स (PBKS) ने RR को 5 विकेट से हराया था।
बारसापारा स्टेडियम पर टी-20 के आंकड़े
इस मैदान पर अब तक कुल 5 टी-20 मैच (महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय सहित) खेले जा चुके हैं। इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 3 मैच और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं। बारसापारा स्टेडियम में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भारतीय टीम (237/3 बनाम दक्षिण अफ्रीका) के नाम है। टी-20 क्रिकेट में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 149 रन है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
RR के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने पिछले 10 IPL मैचों में 149.79 की स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए हैं। संजू सैमसन ने पिछले 10 मैचों में 138.83 की स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए हैं। DC के कप्तान डेविड वार्नर ने पिछले 10 मैच में 138.01 की स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए हैं। स्पिन गेंदबाज चहल ने पिछले 10 मैच में 8.35 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए हैं।