
IPL 2023: CSK के खिलाफ RR ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 37वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीमें आमने-सामने हैं।
RR के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।
CSK टीम अपने अनुभव और शानदार संतुलन के दम पर अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है। दूसरी ओर, RR टीम तीसरे नंबर पर बनी हुई है।
आइए मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
RR की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एडम जैम्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
CSK की प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षाना।
जानकारी
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर
RR के इम्पैक्ट प्लेयर: कुलदीप यादव, आसिफ केएम, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, मुरुगन अश्विन। CSK के इम्पैक्ट प्लेयर: राजवर्धन हैंगरगेकर, साइक राशिद, अंबाती राडडू, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति।
रिपोर्ट
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
IPL के इतिहास में अब तक RR और CSK के बीच कुल 27 मुकाबले खेले गए हैं। RR इनमें से 12 मुकाबले जीतने में कामयाब रही है। दूसरी ओर, CSK ने 15 मुकाबलों में बाजी मारी है।
इस सीजन में RR और CSK की टीमें दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ने जा रही हैं।
12 अप्रैल, 2023 को खेले गए मुकाबले में RR ने करीबी मुकाबले में CSK को 3 रन से शिकस्त दी थी।
रिपोर्ट
सवाई मानसिंह स्टेडियम से जुड़े आंकड़े
सवाई मानसिंह स्टेडियम पर 48 IPL मुकाबले खेले जा चुके हैं।
यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 16 मैच जीते हैं और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 32 मैच जीते हैं।
यहां सबसे बड़ी पारी अजिंक्य रहाणे (105* बनाम DC, 2019) के नाम दर्ज है। इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी सोहेल तनवीर (6/14, बनाम CSK, 2008) ने की थी।
यहां उच्चतम स्कोर RCB (197 बनाम RR) और न्यूनतम स्कोर MI (92 बनाम RR) के नाम दर्ज है।
रिपोर्ट
अंक तालिका में टीमों की स्थिति
संजू सैमसन की कप्तानी वाली RR अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। टीम ने अब तक 7 मैच खेले हैं और इनमें से 4 जीते हैं और 3 हारे हैं। टीम की नेट रन रेट (NRR) +0.844 का है।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली CSK अंक तालिका में पहले नंबर पर काबिज है। टीम ने अब तक 7 मैच खेले हैं और इनमें से 5 जीते हैं और 2 हारे हैं। टीम की NRR +0.662 का है।