IPL 2023: RR ने CSK को दिया 203 रन का लक्ष्य, पारी में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 37वें मुकाबले में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीमें आमने-सामने हैं। RR ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए। टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल ने सबसे अधिक 77 रन बनाए। दूसरी तरफ CSK की ओर से तुषार देशपांडे ने 2 विकेट लिए। आइए RR टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
सवाई मानसिंह स्टेडियम में उच्चतम IPL स्कोर
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL मैच के दौरान पहली बार किसी टीम ने 200 रन का आंकड़ा छुआ है। इससे पूर्व इस मैदान पर उच्चतम स्कोर 197 रन (RCB बनाम RR, 2008) का था।
पावरप्ले में RR का दमदार प्रदर्शन
RR के लिए पावरप्ले का खेल काफी शानदार रहा। शुरुआती छह ओवर में टीम ने बिना किसी नुकसान के 64 रन बटोरे लिए थे। पावरप्ले में दोनों सलामी बल्लेबाजों जोस बटलर और जायसवाल ने तेजी से रन बनाते हुए CSK के गेंदबाजों पर दबाव बनाया। जायसवाल ने तो पावरप्ले में अकेले ही 21 गेंदों में ही 40 रन ठोक दिए थे। शुरुआती 3 ओवर में ही दोनों बल्लेबाजों ने 42 रन जोड़ लिए थे।
ऐसी रही RR की बल्लेबाजी
बटलर (27) और जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 50 गेंदों में ही 86 रन जोड़ते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी। इस जोड़ी के टूटने के बाद कप्तान संजू सैमसन बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए। सैमसन (17) ने जायसवाल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 29 गेंदों में 39 रन जोड़े। अंत में युवा ध्रुव जुरेल (34) और देवदत्त पडिक्कल (23*) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े।
जायसवाल का छठा IPL अर्धशतक, इस सीजन का तीसरा
विस्फोटक बल्लेबाज जायसवाल ने एक बार फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जमा दिया। उन्होंने 179.07 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंद में 77 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के जमाए। यह उनके IPL करियर का छठा अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 26 गेंद में ही पूरा कर लिया। जायसवाल का इस सीजन में यह तीसरा अर्धशतक रहा। इससे पूर्व उन्होंने SRH और DC के खिलाफ भी अर्धशतक जमाए थे।
300वां टी-20 मैच खेलने उतरे जडेजा
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा गुरुवार को अपना 300वां टी-20 मैच खेलने मैदान में उतरे। जडेजा सबसे अधिक टी-20 मैच खेलने वाले 8वें भारतीय खिलाड़ी हैं। इस सूची में जडेजा से आगे रोहित शर्मा (414), दिनेश कार्तिक (381), महेंद्र सिंह धोनी (369) और विराट कोहली (368) हैं।
देर से लय में लौटे CSK के गेंदबाज
CSK के गेंदबाजों को पारी के पहले हाफ में विकेट लेने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। टीम को पहली सफलता ही 9वें ओवर में जाकर मिली। स्पिन ऑलराउंडर जडेजा ने 4 ओवर के अपने स्पैल में 32 रन देकर 1 विकेट लिया। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 8.00 की रही। महीश थीक्षाणा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में केवल 24 रन दिए और 1 विकेट लिया। उनकी इकॉनमी रेट 6.00 की रही।
CSK के आकाश सिंह की जोरदार पिटाई
इस मैच के दौरान CSK के तेज गेंदबाज आकाश सिंह के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह CSK की ओर से शुरुआती 2 ओवरों में संयुक्त रूप (मोहित शर्मा बनाम SRH, 2015) से सर्वाधिक रन (32) लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं।