RCB बनाम MI: तिलक वर्मा ने IPL में जड़ा तीसरा अर्धशतक, खेली अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी
क्या है खबर?
मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाज तिलक वर्मा (84*) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पांचवें मैच में रविवार को शानदार अर्धशतक जमा दिया।
यह तिलक के IPL करियर का तीसरा अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 32 गेंद में पूरा किया। लगातार विकेट पतन के कारण टीम मुश्किल में दिखाई दे रही थी, ऐसे समय में तिलक ने काफी देर तक एक छोर संभाला।
आइए तिलक की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही तिलक की पारी और साझेदारी
बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक के IPL करियर की यह अब तक की सबसे बड़ी पारी रही। उन्होंने 182.61 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंद में नाबाद 84 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के भी जमाए।
तिलक ने पांचवें विकेट के लिए नेहाल वडेरा (21) के साथ 30 गेंद में 50 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाते हुए टीम को मैच में लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया।
रिपोर्ट
ऐसा रहा है तिलक का IPL करियर
20 साल के तिलक ने IPL में 2022 से लेकर अब तक 15 मैच खेले हैं। 15 पारियों में उन्होंने 43.72 की औसत और 137.82 की स्ट्राइक रेट के साथ 481 रन बनाए हैं। वह लीग में अब तक 38 चौके और 20 छक्के जमा चुके हैं।
तिलक ने पिछले सीजन में MI के लिए खेलते हुए गजब का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 14 मैच में 36.09 की औसत और 131.02 की स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए थे।
रिपोर्ट
ऐसी रही मुंबई की बल्लेबाजी
सीधे तौर पर तिलक को छोड़कर सितारों से सजी MI टीम के सभी बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया। पावरप्ले के दौरान ही टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (1), ईशान किशन (10) और कैमरून ग्रीन (5) के रूप में बड़े विकेट खो दिए थे।
इसके बाद भी तिलक तो एक छोर पर खड़े रहे, लेकिन दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया। तिलक के अर्धशतक की बदौलत टीम 171/7 रन तक पहुंचने में कामयाब रही।