RCB बनाम KKR: विराट कोहली ने जड़ा इस सीजन का 5वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 36वें मैच में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाज विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया। यह उनके IPL करियर का 49वां और इस सीजन का 5वां अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 33 गेंद में पूरा किया। कोहली ने शुरुआत में तेज बल्लेबाजी की। उसके बाद विकेट गिरने पर उन्होंने संभलकर खेलते हुए अपनी क्लास का दमदार नमूना पेश किया। आइए कोहली की पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही कोहली की पारी
RCB को मैच में शुरुआती झटके लगे और फाफ डु प्लेसिस (17), शहबाज अहमद (2) और ग्लेन मैक्सवेल (5) रन बनाकर आउट हो गए। कोहली ने एक छोड़ संभाले रखा और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने महिपाल लोमरोर के साथ 34 गेंद में 55 रन की साझेदारी निभाई। कोहली ने 37 गेंदो का सामना किया और 54 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 145.95 की रही।
कोहली ने ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
कोहली ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलते हुए टी-20 क्रिकेट में 3,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह टी-20 में एक ही स्टेडियम में 3,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। दूसरे स्थान पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मुशफिकुर रहीम हैं। उन्होंने मीरपुर में 2,989 रन बनाए हैं। तीसरे स्थान पर महमूदुल्लाह हैं। उन्होंने भी मीरपुर में 2,813 रन बनाए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने नॉटिंघम में टी-20 क्रिकेट में 2,749 रन बनाए हैं।
इस सीजन में शानदार लय में नजर आ रहे हैं कोहली
कोहली इस सीजन में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। IPL 2023 में अब तक खेले गए 8 मैच में उन्होंने अपनी लय बरकरार रखते हुए 333 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 47.57 और स्ट्राइक रेट 142.30 की रही है। वह इस सीजन 300 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। कोहली अब तक सीजन में 5 अर्धशतक जमा चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 31 चौके और 11 छक्के भी जमाए हैं।
ऐसा रहा है कोहली का IPL करियर
34 साल के कोहली ने IPL में 2008 से लेकर 2023 तक अब तक 231 मैच खेले हैं। 223 पारियों में उन्होंने 36.62 की औसत और 129.72 की स्ट्राइक रेट के साथ 6,957 रन बनाए हैं। लीग में उनके नाम 609 चौके और 229 छक्के दर्ज हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली का इस लीग में उच्चतम स्कोर 113 रन का है। कोहली IPL के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।