IPL 2023: GT को हराकर प्लेऑफ की दौड़ में बनी रहना चाहेगी RCB, जानिए प्रीव्यू
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 70वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से होना है। अब तक 7 मैच जीत चुकी RCB आखिरी लीग मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने का प्रयास करेगी। हालांकि, उनके सामने GT की कठिन चुनौती रहने वाली है, जिन्होंने 9 जीत के साथ शीर्ष पर अपना स्थान हासिल किया हुआ है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है GT
GT से शुभमन गिल निरंतर रन बना रहे हैं। वह एक बार फिर रिद्धिमान साहा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए अच्छी शुरुआत दिलाना चाहेंगे। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और राशिद खान ने 23-23 विकेट लिए हुए हैं। ये गेंदबाज विपक्षी टीम के सामने परेशानी खड़ी करेंगे। संभावित एकादश: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी और नूर अहमद।
ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग इलेवन
RCB के बल्लेबाजी विभाग की विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल पर ज्यादा ही निर्भरता है। इनके अलावा मध्यक्रम में बल्लेबाजों ने निराश किया है। परिणाम के लिहाज से महत्वपूर्ण इस मैच में RCB गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा और मोहम्मद सिराज।
अब तक सिर्फ 2 मौकों पर आमने-सामने हुई है RCB और GT
IPL में RCB और GT के बीच सिर्फ 2 मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों को 1-1 में जीत मिली है। यह मौजूदा सीजन में इन टीमों के बीच होने वाला पहला मैच है। IPL 2022 में आखिरी बार जब दोनों टीमें आमने-सामने थी, तब RCB ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए उस मैच में जीत के लिए मिले 169 रन के लक्ष्य को RCB ने हासिल कर लिया था।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
डु प्लेसिस ने अपने IPL करियर में 4,105 रन बनाए हुए हैं। वह रनों के मामले में केएल राहुल (4,163) को पीछे छोड़ सकते हैं। सिराज ने 30.18 की औसत से 76 विकेट लिए हुए हैं। वह लक्ष्मीपति बालाजी (76) और मोर्ने मोर्कल (77) से आगे निकल सकते हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने 2,708 रन बनाए हुए हैं। वह रनों के मामले में वीरेंद्र सहवाग (2,728) को पीछे छोड़ सकते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा। बल्लेबाज: फाफ डु प्लेसिस (उपकप्तान), विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल और डेविड मिलर। ऑलराउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल, हार्दिक पांड्या और माइकल ब्रेसवेल। गेंदबाज: राशिद खान, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज। RCB और GT के बीच होने वाला यह मैच 21 मई को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। इसके अलावा जियो सिनेमा ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।