IPL 2023: RCB ने DC को दिया 182 रन का लक्ष्य, पारी में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 50वें मुकाबले में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें आमने-सामने हैं। RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए। टीम की ओर से विराट कोहली ने सबसे अधिक 55 रन बनाए। दूसरी तरफ DC की ओर से मिचेल मार्श ने 2 विकेट लिए। आइए RCB टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पावरप्ले में ऐसा रहा RCB का प्रदर्शन
RCB के लिए पावरप्ले का खेल बेहद शानदार रहा। पहले 6 ओवर में टीम ने बिना किसी नुकसान के 51 रन बना लिए थे। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों फाफ डु प्लेसिस और कोहली ने तेजी से रन बनाते हुए सभी गेंदबाजों पर दबाव बनाया। DC ने पारवप्ले में ही चार गेंदबाजों को आजमाया था, लेकिन सभी खाली हाथ रहे। स्टार स्पिनर अक्षर पटेल ने पावरप्ले में दो ओवर फेंके।
ऐसी रही RCB की बल्लेबाजी
कप्तान डु प्लेसिस और कोहली ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 63 गेंदों में 82 रनों की अहम साझेदारी निभाई। हालांकि, इस जोड़ी के टूटते ही टीम बैकफुट पर आ गई 82 के स्कोर पर पहले डु प्लेसिस (45) और फिर ग्लेन मैक्सवेल (0) के आउट होने से रन गति धीमी पड़ी। इस बीच कोहली ने एक छोर पर डटे रहकर जिम्मेदारीभरी पारी खेली। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए महिपाल लामरोर के साथ 55 रन जोड़े।
कोहली का 50वां IPL अर्धशतक, इस सीजन का छठा
इस मुकाबले में RCB को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का सबसे अधिक श्रेय कोहली को जाता है। उन्होंने 119.57 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंद में 55 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके जमाए। यह उनके IPL करियर का 50वां अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 42 गेंद में ही पूरा कर लिया। कोहली इस सीजन में शानदार लय में चल रहे हैं। शनिवार को उन्होंने सीजन का छठा अर्धशतक जमाया।
कोहली ने छुआ 7,000 IPL रनों का आंकड़ा
कोहली ने इस मुकाबले में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 7,000 IPL रनों के आंकड़े के छू लिया। कोहली ऐसा करने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। खास बात ये है कि कोहली IPL में सबसे तेज 4,000 और 6,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। IPL में पहले 1,000 रन एडम गिलक्रिस्ट ने बनाए थे। 2,000, 3,000 और 5,000 रन सुरेश रैना ने बनाए थे। सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में कोहली के बाद शिखर धवन (6,536), डेविड वार्नर (6,189) हैं।
DC के खिलाफ कोहली के 1,000 रन पूरे
इस मैच के दौरान कोहली ने DC के खिलाफ अपने 1,000 IPL रन भी पूरे कर लिए। लीग में किसी एक टीम के खिलाफ 1,000 रन बनाने वाले कोहली चौथे बल्लेबाज हैं। इस मामले में वार्नर का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ क्रमशः 1,075 और 1,005 रन बनाए हैं। धवन ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ 1,057 और रोहित शर्मा ने KKR के खिलाफ 1,040 रन बनाए हैं।
लोमरोर का पहला IPL अर्धशतक
युवा लोमरोर ने शनिवार को अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शानदार पारी खेली। उन्होंने 186.21 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद में 54* रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के भी जमाए। यह उनके IPL करियर का पहला अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 26 गेंद में ही पूरा कर लिया। लोमरोर ने चौथे विकेट के लिए दिनेश कार्तिक के साथ 35 रनों की साझेदारी निभाई।
DC के गेंदबाजों का कैसा रहा प्रदर्शन?
DC के गेंदबाज RCB पारी के आधे ओवर तक विकेट के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। स्टार ऑलराउंडर मार्श ने पारी के 11वें ओवर में लगातार गेंदों में पर 2 विकेट लेकर टीम की वापसी कराई। मार्श ने 3 ओवर में 21 रन देते हुए 2 विकेट हासिल किए। कुलदीप यादव इस मैच में खास असर नहीं छोड़ पाए। उन्होंने 4 ओवर में 37 रन लुटाए और खाली हाथ रहे।