IPL 2023: RCB ने LSG को दिया 127 का लक्ष्य, डु प्लेसिस ने बनाए 44 रन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 43वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 126/9 का स्कोर बनाया है।
RCB से फाफ डु प्लेसिस ने सर्वाधिक 44 रन बनाए हैं। उनके अलावा RCB के बल्लेबाजों ने निराश किया।
LSG से नवीन उल हक सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट (3/30) लिए हैं।
RCB की पारी पर नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले
RCB ने पॉवरप्ले में बनाए 42 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB ने आज धीमी शुरुआत की। विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की सलामी जोड़ी आज LSG की कसी हुई गेंदबाजी के सामने तेजी से रन बटोरने में नाकाम रही।
RCB ने पॉवरप्ले के बाद बिना विकेट खोए 42 रन बना लिए थे।
इकाना स्टेडियम की इस पिच पर रन बटोरने के लिए बल्लेबाज संघर्ष करते हुए दिख रहे थे, यही कारण था कि RCB पॉवरप्ले का फायदा नहीं उठा सके।
बल्लेबाजी
RCB ने निरंतर अंतराल पर गंवाए विकेट
RCB को पहला झटका 62 के स्कोर पर विराट कोहली के रूप में लगा। पारी के नौवें ओवर के दौरान कोहली 30 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। अनुज रावत (9), ग्लेन मैक्सवेल (4) और प्रभुदेसाई (6) दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
RCB ने 14.3 ओवर के बाद 90 के स्कोर तक अपने 4 विकेट खो दिए।
डु प्लेसिस
डु प्लेसिस ने खेली संघर्षपूर्ण पारी
लगातार गिर रहे विकेटों के बीच डु प्लेसिस ने एक छोर संभाले रखा। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे RCB के कप्तान ने संघर्षपूर्ण पारी खेली। वह अर्धशतक बनाने से चूक गए और 40 गेंदों में 44 रन बनाकर 109 के टीम स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 1 छक्का लगाया।
मौजूदा सीजन में उन्होंने 450 से ज्यादा रन बना लिए हैं। वह फिलहाल सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही LSG की गेंदबाजी
क्रुणाल पांड्या ने किफायती गेंदबाजी की और अपने 4 ओवरों में बिना विकेट लिए 21 रन दिए।
बिश्नोई ने 5.20 की इकॉनमी रेट से 21 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए।
अमित मिश्रा ने 3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 21 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की।
कृष्णप्पा गौतम ने 2 ओवर में 10 रन देते हुए 1 विकेट लिया।
मार्कस स्टोइनिस ने 1 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें वह कोई विकेट नहीं ले सके।