IPL 2023: रवि बिश्नोई ने CSK के खिलाफ झटके 3 विकेट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के छठे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लिए हैं। उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। इस बीच बिश्नोई के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा बिश्नोई का प्रदर्शन
बिश्नोई ने अपना पहला विकेट रुतुराज गायकवाड़ के रूप में लिया। उनकी गेंद पर गायकवाड़ बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में मार्क वुड को कैच दे बैठे। इसके बाद उन्होंने शिवम दूबे और मोईन अली के विकेट चटकाए। एक तरफ CSK के बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे, जबकि दूसरी तरफ बिश्नोई ने किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 7 के इकॉनमी रेट से 28 रन देते हुए 3 विकेट लिए।
कैसा रहा है बिश्नोई का IPL करियर?
युवा स्पिनर बिश्नोई ने 2020 में अपना IPL डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 39 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 26.50 के औसत और 7.52 के इकॉनमी रेट से 42 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देते हुए 3 विकेट रहा है। पिछले सीजन में बिश्नोई ने 14 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 35.08 के औसत के साथ 12 विकेट अपने नाम किए थे।
2020 अंडर-19 विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे बिश्नोई
बिश्नोई ने 2020 अंडर-19 विश्व कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था, जिसके दम पर वह सबकी नजरों में आ गए थे। उन्होंने 6 मैचों में 10.65 की बेहतरीन औसत के साथ टूर्नामेंट में सबसे अधिक 17 विकेट लिए थे। टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को हार मिली थी, लेकिन बिश्नोई को IPL का कॉन्ट्रैक्ट मिल गया था। पंजाब किंग्स ने उन्हें 2 करोड़ रुपये की कीमत में अपने साथ शामिल किया था।