IPL: राशिद खान ने टी-20 क्रिकेट में चौथी बार ली हैट्रिक, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें मुकाबले में रविवार को गुजरात टाइटंस (GT) के स्टार स्पिनर राशिद खान ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक ले ली।
एक समय KKR 154 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी। ऐसे समय राशिद ने लगातार 3 गेंदों पर 3 विकेट निकालकर तेजी से बढ़ती रन गति पर पर ब्रेक लगा दिया।
आइए राशिद के प्रदर्शन और IPL आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसा रहा राशिद का प्रदर्शन
KKR की पारी के दौरान राशिद ने अपनी गेंदबाजी कौशल से बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने का एक मौका नहीं दिया। हालांकि, उनका प्रदर्शन टीम के काम नहीं आया और टीम हार गई।
उन्होंने मैच में 9.20 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर के अपने स्पैल में 37 रन खर्च करते हुए 3 बल्लेबाजों को आउट किया।
राशिद टी-20 क्रिकेट में 4 हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
रिपोर्ट
ऐसा रहा है राशिद का IPL करियर
24 साल के दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज राशिद ने अपने IPL करियर में अब तक 94 मैच खेले हैं।
उन्होंने 20.43 की गेंदबाजी औसत और 6.39 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए अब तक 120 विकेट लिए हैं। इस लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 4 विकेट रहा है।
राशिद IPL में 13वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह IPL में GT के लिए दूसरे सबसे अधिक विकेट (24) लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
रिपोर्ट
बेकार गई राशिद की हैट्रिक
राशिद के लिए हैट्रिक का महत्व टीम की हार से कम हो गया और वह निराश नजर आए। राशिद IPL में हैट्रिक लेने वाले 7वें ओवरसीज गेंदबाज बन गए हैं।
राशिद टी-20 में 4 हैट्रिक लेने वाले विश्व के एकमात्र गेंदबाज हैं। उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय, बिग बैश लीग (BBL) कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) और IPL में हैट्रिक ली है।
राशिद के बाद मोहम्मद शमी, अमित मिश्रा, एंड्रयू टाय, आंद्रे रसेल और इमरान ताहिर ने 3-3 बार हैट्रिक ली है।
रिपोर्ट
राशिद ने बनाए ये खास रिकॉर्ड्स
राशिद बतौर कप्तान हैट्रिक लेने वाले IPL में दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले शेन वाटसन (2014) ने उपलब्धि हासिल की थी।
राशिद KKR के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं। उनसे पहले मखाना एनटिनी (2008), प्रवीण तांबे (2014) और युजवेंद्र चहल (2022) ये कारनामा कर चुके हैं।
IPL में GT की ओर से ये पहली हैट्रिक है। लीग में सबसे अधिक हैट्रिक RR (5), PBKS (4), RCB (3), CSK और DC (2-2) टीमों की ओर से लीग गई है।
रिपोर्ट
KKR ने ऐसे जीता मुकाबला, रिंकू के लगातार 5 छक्कों से बदली मैच की दशा
GT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए। टीम की ओर से विजय शंकर ने सबसे अधिक 63 रन बनाए।
मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 207 रन बनाते हुए जीत दर्ज की।
KKR को अंतिम ओवर में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे। उस समय क्रीज पर मौजूद रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के मारते हुए टीम को यादगार जीत दिला दी।