Page Loader
IPL 2023: RR ने PBKS के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
गुवाहाटी में पहली बार हो रहा है IPL मैच का आयोजन (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: RR ने PBKS के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन

Apr 05, 2023
07:13 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 8वें मैच में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुकाबला खेला जाना है। गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम में RR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। IPL 2023 में RR की शुरुआत शानदार रही है। RR ने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को धूल चटाई थी। PBKS ने बारिश से प्रभावित पहले मैच में KKR को DLS के तहत 7 रन से हराया था।

रिपोर्ट

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

RR की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ और युजवेंद्र चहल। PBKS की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम कर्रन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।

जानकारी

ऐसे हैं दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स

RR के इम्पैक्ट प्लेयर: धु्रूव जुरेल, आकाश वरिष्ठ, मुरुगन अश्विन, कुलदीप यादव, डोनावोन फरेरा। PBKS के इम्पैक्ट प्लेयर: मैट शॉर्ट, ऋषि धवन, मोहित राठी, हरप्रीत सिंह, अथर्व तायडे।

रिपोर्ट

RR और PBKS के बीच हेड-टू-हेड आंकड़े 

दुनिया की सबसे सफल क्रिकेट में लीग में RR और PBKS के बीच 24 बार भिड़ंत हुई है। RR टीम विरोधियों पर बढ़त बनाते हुए 14 मुकाबलों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। PBKS की बात करें तो वह इनमें से 10 मैच ही जीत पाई है। एक-दूसरे के खिलाफ पिछले 5 में से 4 मुकाबलों में RR ने बाजी मारी है। ओवरऑल दोनों टीमों ने अपने-अपने पिछले 5 में से 3-3 मुकाबले जीते हैं।

रिपोर्ट

गुवाहाटी में पहली बार IPL मुकाबला, पिच से बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों को मदद 

बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम और गुवाहाटी में पहली बार किसी IPL मैच का आयोजन होने जा रहा है। RR यहां मेजबान की भूमिका में होगी। एक तरह से यह उसका होम ग्राउंड ही कहलाएगा। असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) इस साल RR टीम के मैचों का संयुक्त मेजबान है। गुवाहाटी की पिच अच्छे उछाल के साथ आमतौर पर बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों की मदद करती है। स्पिनर्स को यहां विकेट लेने के लिए संघर्ष करना पड़ता है।

रिपोर्ट

इन खिलाड़ियों से रहेगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद 

दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है। जोस बटलर ने पिछले 10 IPL मैच में 418 रन बनाए हैं। इसी तरह शिखर धवन ने पिछले 10 मैच में 303 रन बनाए हैं। गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल ने पिछले 10 मैच में 13 विकेट लिए हैं। अर्शदीप सिंह ने पिछले 10 मैच में 11 विकेट लिए हैं। इन प्रदर्शनों को देखते हुए मैच में इन सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर विशेष नजरें रहेंगी।