IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के 8वें मैच में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। पिछले सीजन की उपविजेता और संजू सैमसन की कप्तानी वाली RR ने जीत के साथ शुरुआत की है। दूसरी ओर PBKS ने भी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर जीत दर्ज की थी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
राजस्थान ने पहले मैच में ही दिखाई अपनी ताकत
राजस्थान ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुसार ही सीजन 16 का आगाज किया था। टीम इस बार खिताबी दावेदार के रूप में काफी मजबूत नजर आ रही है। इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर टीम के लिए सबसे बड़े ट्रंप कार्ड हैं। कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल भी अच्छी लय में हैं। संभावित एकादश: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।
PBKS के बल्लेबाजों के दिखाना होगा दम
PBKS का पहले मैच में प्रदर्शन शानदार रहा था। शिखर धवन और भानुका राजपक्षे ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत किया था। मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन पिछले मैच में कुछ खास नहीं रहा था। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह का फॉर्म में होना टीम के लिए अच्छा है। संभावित एकादश: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम कर्नर, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
RR बनाम PBKS मैचों के आंकड़े
RR और PBKS के बीच लीग में अब तक कुल 24 बार आमना-सामना हुआ है। RR की टीम इनमें से 14 मुकाबलों में जीत हासिल की है, वहीं PBKS की टीम 10 मैच जीतने में ही कामयाब रही है। खास बात ये है कि RR ने PBKS के खिलाफ पिछले 5 में से 4 मुकाबले अपने नाम किए हैं। RR की मजबूत बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए इस मुकाबले में उसका पलड़ा भारी माना जा रहा है।
प्रमुख खिलाड़ियों का कैसा है प्रदर्शन?
बटलर ने पिछले 10 IPL मैच में 145.13 की स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए हैं। यशस्वी ने पिछले 8 मैच में 138.64 की स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए हैं। कप्तान धवन ने पिछले 10 मैच में 118.35 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए हैं। स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पिछले 10 मैच में 7.92 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पिछले 10 मैच में 7.23 की इकॉनमी से 11 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: संजू सैमसन। बल्लेबाज: जोस बटलर (कप्तान), शिमरोन हेटमायर और यशस्वी जायसवाल। ऑलराउंडर्स: सैम कर्रन (उपकप्तान), जेसन होल्डर और रविचंद्रन अश्विन। गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा। RR और PBKS के बीच होने वाला यह मैच 5 अप्रैल को बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जाएगा। मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।