IPL 2023: IPL 2023: LSG के खिलाफ RR ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के 26वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें आमने-सामने हैं।
RR के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
RR और LSG दोनों ही टीमों ने इस सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए अंक तालिका में शीर्ष 2 स्थानों पर कब्जा जमाया है।
आइए मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
RR की प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।
LSG की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, अवेश खान, युधवीर सिंह चरक और रवि बिश्नोई।
जानकारी
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर
RR के इम्पैक्ट प्लेयर: देवदत्त पडिक्कल, मुरुगन अश्विन, डोनावोन फरेरा, नवदीप सैनी, जो रूट। LSG के इम्पैक्ट प्लेयर: अमित मिश्रा, जयदेव उनादकट, कृष्णप्पा गौतम, प्रेरक मांकड़, डेनियल सैम्स।
रिपोर्ट
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
IPL में RR और LSG के बीच अब तक 2 बार मुकाबला हुआ है। दोनों ही बार RR टीम बाजी मारने में सफल रही है।
दोनों के बीच पहला मैच 10, अप्रैल 2022 को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था और तब RR ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी।
दोनों के बीच दूसरा मुकाबला 15, मई 2022 को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था और उसे भी RR ने 24 रन से जीता था।
रिपोर्ट
सवाई मानसिंह स्टेडियम से जुड़े आंकड़े
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब तक IPL के 47 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 15 और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने कुल 32 मैच अपने नाम किए हैं।
यहां उच्चतम स्कोर RR (197/5) द्वारा बनाया गया है, जो उसने 2012 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ बनाया था।
न्यूनतम स्कोर (92) मुंबई इंडियंस (MI) के नाम दर्ज है, जो उसने 2013 में RR के खिलाफ बनाया था।
रिपोर्ट
अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति
संजू सैमसन की कप्तानी वाली RR अंक तालिका में पहले नंबर पर है। टीम ने अब तक खेले गए कुल 5 मैच में से 4 जीते हैं और 1 हारा है। टीम की नेट रन रेट (NRR) +1.354 है।
केएल राहुल की कप्तानी वाली LSG अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज है। टीम ने अब तक खेले गए 5 मैच में से 3 जीते हैं और 2 हारे हैं। टीम की NRR +0.761 की है।