
IPL 2023: पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 18वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें आमने-सामने हैं।
GT के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
PBKS और GT दोनों ही टीमों ने इस सीजन में अब तक 3-3 मैच खेले हैं। दोनों ने ही 2-2 मैच में जीते हैं और 1-1 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
आइए मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
PBKS की प्लेइंग इलेवन: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुर्रन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन और अर्शदीप सिंह।
GT की प्लेइंग इलेवन: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और जोशुआ लिटिल।
जानकारी
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर
PBKS के इम्पैक्ट प्लेयर: हरप्रीत भाटिया, राहुल चाहर, सिकंदर रजा, गुरनूर बरार, अथर्व ताडे। GT के इम्पैक्ट प्लेयर: श्रीकर भरत, अभिनव मनोहर, विजय शंकर, शिवम मावी, जयंत यादव।
रिपोर्ट
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
IPL में PBKS और GT के बीच अब तक 2 बार मुकाबला हुआ है। दोनों ने ही 1-1 बार जीत हासिल की है।
पहला मैच 8, अप्रैल 2022 को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था और तब GT ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
दूसरा मुकाबला 3, मई 2022 को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था और उसे PBKS ने 8 विकेट से जीता था।
रिपोर्ट
आईएस बिंद्रा स्टेडियम से जुड़े आंकड़े
आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए कुल 56 मैच में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 25 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 31 मैच अपने नाम किए हैं।
इस मैदान पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड पॉल वालथेटी के नाम दर्ज है। उन्होंने साल 2011 में PBKS की ओर से खेलते हुए CSK के खिलाफ 120* रन बनाए थे।
एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी मुनाफ पटेल (MI)(5/21, बनाम PBKS, 2021) ने की है।
रिपोर्ट
अंक तालिका में टीमों की स्थिति
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली GT अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। टीम ने अब तक 3 मैच खेले हैं और इनमें से 2 जीते हैं और 1 हारा है। टीम का नेट रन रेट (NRR) +0.431 का है।
शिखर धवन की कप्तानी वाली PBKS अंक तालिका में छठे नंबर पर काबिज है। टीम ने अब तक 3 मैच खेले हैं और इनमें से 2 जीते हैं और 1 हारा है। टीम का NRR -0.281 का है।