IPL 2023: पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को दिया 154 रन का लक्ष्य
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें मुकाबले में गुरुवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें आमने-सामने हैं।
PBKS ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 153 रन बनाए।
टीम की ओर से मैथ्यू शॉर्ट ने सबसे अधिक 36 रन बनाए। दूसरी तरफ GT की ओर से मोहित शर्मा ने 2 विकेट लिए।
आइए PBKS टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
पावरप्ले में ऐसा रहा PBKS का प्रदर्शन
PBKS के लिए पावरप्ले का खेल मिला-जुला ही रहा। शुरुआती छह ओवर में टीम ने 52 रन तो बनाए, लेकिन कप्तान शिखर धवन (8) और प्रभसिमरन सिंह (0) के रूप में दो महत्वपूर्ण विकेट भी गंवा दिए।
इस दौरान शॉर्ट ने कुछ अच्छे शॉट्स खेलते हुए रन गति में इजाफा जारी रखा। पावरप्ले में GT की ओर से आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने 3 ओवर में केवल 20 रन ही खर्च किए।
रिपोर्ट
ऐसी रही PBKS की बल्लेबाजी
PBKS की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 28 के टीम स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।
शॉर्ट अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे, लेकिन राशिद खान की गेंद पर बोल्ड होकर चलते बने। उन्होंने 24 गेंद में 36 रन बनाए।
कुछ बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को लंबी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। जितेश शर्मा (25), भानुका राजपक्षे (20), शाहरुख खान (22) और सैम कर्रन (22) टीम को मुश्किल में छोड़कर जल्दी आउट हो गए।
रिपोर्ट
GT के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में लिए विकेट
GT की ओर से सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए विरोधी बल्लेबाजों पर लगाम लगाकर रखी।
मोहित ने GT के लिए अपने पहले मैच में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 4.50 की किफायती इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर 2 विकेट लिए।
अल्जारी जोसेफ ने 4 ओवर के स्पैल में 8.00 की इकॉनमी रेट से 32 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। मोहम्मद शमी, लिटिल और राशिद ने 1-1 विकेट लिया।
रिपोर्ट
शमी ने विनय कुमार को पीछे छोड़ा, आशीष नेहरा की बराबरी हासिल की
इस मुकाबले में शमी ने IPL में विकेटों के मामले में विनय कुमार (105 मैच, 105 विकेट) को पीछे छोड़ दिया।
शमी ने लीग में अपने कुल विकेटों की संख्या 106 तक पहुंचा दी है। वह लीग में संयुक्त रूप से 15वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
इस मामले में उन्होंने GT के वर्तमान हेड कोच और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (88 मैच, 106 विकेट) की बराबरी हासिल कर ली है।