IPL 2023: प्रभसिमरन सिंह ने IPL करियर का पहला अर्धशतक लगाया, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच 8वें मैच में पंजाब के युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने धमाकेदार पारी खेली है। उन्होंने अपने IPL करियर का पहला अर्धशतक लगाया है। उन्होंने सिर्फ 28 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। प्रभसिमरन ने पहला IPL मैच साल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेला था। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसी रही प्रभसिमरन की पारी?
प्रभसिमरन मैच में पहली गेंद से ही आक्रमक लग रहे थे। उन्होंने शिखर धवन के साथ मिलकर राजस्थान के गेंदबाजों को शुरुआती ओवर में विकेट लेने का मौका नहीं दिया। उन्होंने 34 गेंद का सामना किया और 60 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 176.47 का रहा। उन्होंने पहले विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी निभाई। राजस्थान का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को प्रभसिरमरन ने गलत साबित किया।
कैसा रहा है प्रभसिमरन का IPL करियर?
प्रभसिमरन इस मैच से पहले IPL में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। उन्होंने 8वें मैच में अपना पहला अर्धशतक लगाया है। उनका स्ट्राइक रेट 131.25 का रहा है। उन्होंने 18.38 की औसत से बल्लेबाजी की है। टी-20 क्रिकेट की बात करें तो पंजाब के इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड और भी शानदार है। उन्होंने 42 मैच खेले हैं और 36.84 की औसत से 1,179 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए हैं।