IPL 2023: क्या है प्लेऑफ का समीकरण? जानिए किस टीम की कैसी है स्थिति
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। अभी लगभग सभी प्रतिस्पर्धी टीमों के पास प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है। इस बार गत विजेता गुजरात टाइटंस (GT) शानदार प्रदर्शन कर रही है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) जैसी टीमों ने सीजन में अपनी खराब शुरुआत के बाद देरी से लय हासिल की। ऐसे में आइए IPL 2023 में सभी 10 टीमों के संभावित क्वालीफिकेशन समीकरण पर एक नजर डालते हैं।
गुजरात टाइटंस
गत विजेता गुजरात टाइटंस (GT) की टीम 11 मैचों में 8 जीत और 16 अंकों के साथ मजबूत स्थिति में है। फिलहाल हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय नजर आ रहा है, लेकिन बाकी सभी मैचों में हार उसे नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर ला सकती है। हालांकि, अगले तीन मैचों में से एक भी जीत GT को टूर्नामेंट के अंतिम चार में अपनी जगह सुरक्षित करने की गारंटी दे देगी।
चेन्नई सुपरकिंग्स
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने DC पर जीत के साथ अपनी स्थिति और भी मजबूत कर लिया है। महेंद्र सिंह धोनी एंड कंपनी को प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए सिर्फ एक और जीत की जरूरत है। CSK ने अब तक 12 मैचों में 7 जीत के साथ 15 अंक बटोर लिए हैं। बीच में लड़खड़ाने के बाद टीम ने शानदार कमबैक किया है। टीम अब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पर जीत के साथ अपना स्थान पक्का करना चाहेगी।
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस (MI) ने सीजन की खराब शुरुआत के बाद सनसनीखेज वापसी की है। 5 बार की चैंपियन टीम मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पर अपनी जीत के बाद मजबूत स्थिति में आ गई है। 2 और जीत के साथ MI के 16 अंक हो जाएंगे, जिससे वह प्लेऑफ में आसानी से अपनी जगह पक्की कर लेगी। शेष तीनों मैचों में जीत और अन्य टीमों के परिणामों के आधार पर MI टूर्नामेंट में शीर्ष-2 में भी पहुंच सकती है।
लखनऊ सुपर जायंट्स
MI की RCB के खिलाफ जीत से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए समीकरण काफी स्पष्ट हो गए हैं। 11 मैचों में 5 जीत और 11 अंकों के साथ टीम चौथे नंबर पर है। LSG को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए अपने शेष सभी तीन मैच जीतने होंगे। एक और हार से उसकी संभावनाओं झटका लग सकता है। अगर दूसरी टीमों के नतीजे और NRR उनके पक्ष में जाती है, तो टीम अगले दौर में पहुंच सकती है।
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स (RR) के अगले तीन मैच KKR, RCB और PBKS के खिलाफ होने हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को अपने शेष सभी मैच बेहतर NRR के साथ हर हाल में जीतने होंगे। एक और हार उसके लिए संकट पैदा कर देगी। टीम काफी अच्छी और संतुलित है, लेकिन अच्छी शुरुआत के बाद कदम लड़खड़ाने से उसकी स्थिति बिगड़ गई है। RR के वर्तमान में 11 मैचों 5 जीत और +0.388 की NRR के साथ 10 अंक हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए यह एक उतार-चढ़ाव वाला सीजन रहा है। टीम ने अब तक 5 मैच जीते हैं और 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम के 11 मैचों में -0.079 NRR के साथ 10 अंक हैं। टीम को RR, CSK और LSG के खिलाफ अपने सभी मैच अच्छे अंतर से जीतने होंगे। सभी मैच जीतने के बाद उसके 16 अंक हो जाएंगे और उसकी स्थिति मजबूत हो जाएगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
कुछ मैचों में मिली करीबी हार से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का समीकरण बिगड़ गया है। टीम 11 मैचों में 10 अंकों और -0.345 NRR के साथ 7वें नंबर पर हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम के पास अपने शेष सभी मैच जीतने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है। इस सीजन में RCB की फॉर्म काफी अच्छी रही है। हालांकि, यहां ध्यान देने वाली बात ये भी है कि उसके शेष तीनों मैच घर से बाहर हैं।
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स (PBKS) टीम इस सीजन में एक मजबूत प्रतिद्वंदी के रूप में दिखी है। यह टीम की बदकिस्मती ही कही जाएगी की उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। अगर टीम शेष 3 मैचों में जीत हासिल कर लेती है तो वह प्लेऑफ के दावेदारों में शामिल होगी। फिलहाल उसके 11 मैचों से 10 अंक हैं। हालांकि, नेट रन रेट (-0.441) उसके लिए एक बड़ी समस्या हो सकती है।
सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अधिकांश टीमों की तुलना में एक मैच कम खेला है। उन्हें 16 अंकों तक पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे सभी 4 मैच हर हाल में जीतने होंगे। SRH 10 मैचों में 8 अंक और -0.472 के साथ 9वें नंबर पर काबिज है। टीम के लिए कुछ समस्याएं भी हैं जैसे, एक तो उसका नेट रन रेट अच्छा नहीं है और अगले कुछ मैचों में उसे कठिन विरोधियों के साथ भिड़ना है।
दिल्ली कैपिटल्स
डेविड वार्नर की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम अंक तालिका में लगभग शुरुआत से ही आखिरी पायदान पर रही है। प्लेऑफ में टीम के पहुंचने की संभावना लगभग न के बराबर है। टीम अपने अगले तीनों मैच जीत भी जाती है तो उसके केवल 14 अंक ही होंगे। CSK के खिलाफ पिछले मैच में मिली हार से उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगा। टीम कुछ मैचों में बहुत अच्छा खेली है और कुछ में बहुत खराब।