Page Loader
IPL 2023: RCB की जीत के बाद जानिए प्लेऑफ में पहुंचने का पूरा गणित
RCB के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस बढ़ गए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: RCB की जीत के बाद जानिए प्लेऑफ में पहुंचने का पूरा गणित

May 19, 2023
10:58 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में अब तक 65 मैच खेले जा चुके हैं, लीग मुकाबलों में अब सिर्फ 5 मैच बचे हैं। गुजरात टाइटंस (GT) को छोड़ दें तो कोई भी टीम प्लेऑफ में आधिकारिक तौर पर नहीं पहुंच पाई है। IPL 2023 में फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ऐसी टीमें हैं जो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हैं। इस बीच सभी टीमों की स्थिति और उनके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं पर नजर डालते हैं।

शीर्ष

शीर्ष 2 में खत्म करना चाहेगी टीमें 

अंक तालिका की शीर्ष 2 टीमों के बीच पहला क्वालीफायर खेला जाता है, जिसकी विजेता फाइनल में पहुंचती है। ऐसा नहीं है कि क्वालीफायर हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है। उसे दूसरे क्वालीफायर के जरिए एक और मौका मिलता है। एलिमिनेटर मुकाबले में तीसरे और चौथे स्थान की टीमें खेलती हैं, जिसकी विजेता दूसरे क्वालीफायर में पहुंचती है। इस बार गुजरात टाइटंस (GT) शीर्ष 2 टीमों में से एक रहेगी।

हार

CSK को हर हाल में DC को हराना होगा 

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को इस सीजन 7 मैच में जीत मिली है, जबकि 5 में उन्हें हार मिली है। 1 मैच बेनतीजा रहा है। अंक तालिका में CSK इस समय 15 अंकों के साथ (+0.381) दूसरे स्थान पर है। उन्हें अपना आखिरी मैच प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी DC के खिलाफ खेलना है। अगर वह मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। अगर हारती है तो उन्हें अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।

प्लेऑफ

ऐसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है LSG

CSK की तरह लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) भी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ जीत से 17 अंक हासिल कर प्लेऑफ में जगह पक्की कर सकती है। टीम (+0.304) अभी नेट रन रेट के मामले में CSK (+0.381) से पीछे है। CSK और LSG अगर अपने आखिरी मैच हारते हैं तो दोनों के 15-15 अंक होंगे। इसके बाद उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। वो चाहेंगी कि इन्हें हार मिले।

मुंबई

MI के लिए राह होगी थोड़ी मुश्किल 

MI के प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल है। MI पहले चाहेगी कि CSK, RCB और LSG में कोई एक टीम अपना आखिरी मुकाबला हारे। इसके बाद उन्हें अपना आखिरी मुकाबला SRH के खिलाफ जीतना होगा, अगर तीनों टीमें अपना आखिरी मुकाबला जीत जाती हैं तो उन्हें अपने नेट रनरेट (-0.128) को RCB के नेट रनरेट (+0.180) से बेहतर करना होगा। MI के अभी 14 अंक हैं। इसके साथ उनका प्लेऑफ में पहुंचना थोड़ा मुश्किल लग रहा है।

RCB

RCB ऐसे पहुंच सकती है प्लेऑफ में 

RCB अगर अपना आखिरी मुकाबला जीत जाती है तो उनके 16 अंक हो जाएंगे। MI से अगर उनका नेट रनरेट बेहतर रहता है तो वह आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। इसके अलावा, RCB को सीजन का आखिरी लीग मैच खेलना है। ऐसे में अगर MI RCB के नेट रनरेट को पार कर जाती है तो RCB की टीम के पास MI से बेहतर नेट रनरेट करने का मौका होगा। RCB का आखिरी मुकाबला GT के खिलाफ है।

मौका

इन टीमों के पास है बाहरी मौका 

राजस्थान रॉयल्स (RR) (+0.140), पंजाब किंग्स (PBKS) (-0.308), और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) (-0.256) अपने बाकी मैचों में जीत के साथ 14 अंक प्राप्त कर सकती हैं। इनमें से केवल 1 टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है। इसके लिए MI और RCB को अपने आखिरी मैच हारने होंगे। नेट रनरेट के मामले में केवल RR की टीम RCB को पार कर सकती है। PBKS और KKR का प्लेऑफ में पहुंचना न के बराबर लग रहा है।