
IPL 2023: कम दाम में बिके खिलाड़ी, जिन्होंने इस सीजन में किया कमाल
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को डक वर्थ लुईस (DLS) की बदौलत 5 विकेट से हराकर अपना पांचवा खिताब जीता है।
इस सीजन में कुछ बड़े दामों में बिके खिलाड़ियों ने निराश किया तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे, जिन्होंने कम कीमत के बावजूद अच्छा खेल दिखाया।
आइए ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
#1
पीयूष चावला
पीयूष चावला को मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL 2023 से पहले हुई नीलामी में 50 लाख रुपये देकर खरीदा था।
चावला ने इस सीजन में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए 16 मैचों में 22.50 की औसत से 22 विकेट लिए। इस बीच उनका औसत 8.11 का रहा था।
वह इस बार MI की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
बता दें कि चावला को पिछले सीजन किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था।
#2
मोहित शर्मा
मोहित शर्मा को गुजरात टाइटंस (GT) ने 50 लाख रुपये में खरीदा था। वह पिछले सीजन में टीम के साथ नेट गेंदबाज के तौर पर जुड़े थे और इस बार GT के प्रबंधन ने उन पर भरोसा जताया।
उन्होंने IPL 2023 में 14 मैचों में 13.37 की औसत और 8.17 की इकॉनमी रेट से 27 विकेट लिए।
वह राशिद खान के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उनसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी (28) ने लिए।
#3
अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे को CSK ने 50 लाख रुपये में खरीदा था। इस सीजन में कमाल की बल्लेबाजी करने वाले रहाणे ने फाइनल मुकाबले में 13 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली।
उन्होंने IPL 2023 के 14 मैचों में 32.60 की औसत और 172.49 की स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे।
बता दें, पिछले सीजन में रहाणे ने 7 मैचों में सिर्फ 133 रन बनाए थे।
#4
सिकंदर रजा
सिकंदर रजा को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 50 लाख रुपये में खरीदा था। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर PBKS को कुछ रोचक मुकाबलों में जीत दर्ज कराई थी। इसके बावजूद टीम प्रबंधन ने उन्हें लगातार मौके नहीं दिए।
जिम्बाब्वे के इस स्टार ऑलराउंडर ने IPL 2023 में 7 मैच खेले, जिसमें 27.80 की औसत और 141.84 की स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए।
गेंदबाजी में उन्होंने 3 विकेट लिए।
#5
नेहल वढेरा
नेहल वढेरा को MI ने IPL 2023 से पहले हुई नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदा था।
उन्होंने इस सीजन में 14 मैचों में 26.78 की औसत और 145.18 की स्ट्राइक रेट से 241 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 64 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 अर्धशतक भी लगाए थे।
बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज का यह IPL में पहला सीजन था, जिसमें उन्होंने सभी को प्रभावित किया है।