DC बनाम MI: पीयूष चावला ने झटके 3 विकेट, अश्विन के इस रिकॉर्ड की बराबरी की
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 3 विकेट झटके। उन्होंने मनीष पांडे को 26 रन बनाने के बाद आउट किया। उसके बाद रोवमैन पावेल को पवेलियन की राह दिखाई। ललित यादव 4 गेंद में 2 रन बनाने के बाद चावला की गेंद पर आउट हुए। इसके साथ उन्होंने IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में रविचंद्रन अश्विन की बराबरी कर ली है।
कैसा रहा है चावला का IPL करियर?
चावला ने DC के खिलाफ 5.50 की इकॉनमी से गेंदबाजी की और 4 ओवर में 22 रन खर्च किए। उन्होंने IPL में अब तक 168 मैच खेले हैं और 27.21 की औसत से 161 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 20.7 का रहा है। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 4/17 विकेट की रही है। चावला ने इस दौरान 557.4 ओवर गेंदबाजी की है और 2 ओवर मेडन डाले हैं। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल लिया है।
चावला IPL में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
IPL में चावला के 161 विकेट हो गए हैं। इसी के साथ MI के इस खिलाड़ी ने विकेट लेने के मामले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के अश्विन की बराबरी कर ली है। अश्विन ने भी 187 मैच में 161 विकेट लिए हैं। चावला से ज्यादा IPL में विकेट अमित मिश्रा (168), लसिथ मलिंगा (170), युजवेंद्र चहल (174) और ड्वेन ब्रावो (183) ने लिए हैं। भुवनेश्वर कुमार के IPL में 156 विकेट हैं।
कैसा रहा है चावला का टी-20 करियर?
चावला टी-20 क्रिकेट में अब तक 263 मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 24.46 की औसत से 277 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/17 विकेट का रहा है। उन्होंने 7.41 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। उनका स्ट्राइक रेट 19.7 का रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चावला ने 7 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 37.75 की औसत से 4 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/13 विकेट का रहा है।