IPL 2023: PBKS बनाम MI मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए आईएस बिंद्रा स्टेडियम के आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 46वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से बुधवार (3 मई) को होना है।
यह मैच पंजाब के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा।
अब तक 9 में से 5 मैच जीत चुकी PBKS अपने घरेलू मैदान का फायदा उठाने का प्रयास करेगी। हालांकि, उन्हें इस मैदान पर पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
इस मैदान की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पिच रिपोर्ट
बल्लेबाजी के लिए मददगार है मोहाली की पिच
मोहाली की पिच अच्छी उछाल और गति के कारण बल्लेबाजों के लिए मददगार है।
खेल के शुरुआती कुछ ओवरों में यहां तेज गेंदबाजों को भी कुछ सहायता मिलती है। हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच सपाट होती जाती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है।
यहां पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन है। यहां पर पिछले मैच की दोनों पारियों में 200 से अधिक के स्कोर बने थे।
जानकारी
कैसा रहेगा मौसम?
मोहाली में बुधवार को बारिश की 55 प्रतिशत संभावना है। तापमान 18 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। पूरे दिन बादल के घिरे रहने की उम्मीद है।
IPL
IPL के 59 मैचों की मेजबानी कर चुका है ये मैदान
इस मैदान में IPL के 59 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 27 मैच जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 32 मैच अपने नाम किए हैं।
यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड पॉल वालथेटी (120* बनाम CSK, 2011) के नाम दर्ज है।
यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी मुनाफ पटेल (5/21, बनाम PBKS, 2011) ने की है।
यहां उच्चतम स्कोर LSG (257/5) के नाम दर्ज है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
PBKS के कप्तान शिखर धवन ने इस मैदान पर 130 की स्ट्राइक रेट से 270 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं।
पीयूष चावला ने इस मैदान पर सर्वाधिक 24 विकेट लिए हुए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 7.62 का रहा है। वह मौजूदा सीजन में अच्छी लय में नजर आ रहे हैं।
सैम कर्रन ने यहां पर 10 विकेट ले लिए हैं। वह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
इतिहास
मोहाली में 1993 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच का हुआ था आयोजन
इस स्टेडियम का नाम BCCI के पूर्व अध्यक्ष आईएस बिंद्रा के नाम पर रखा गया है। यह स्टेडियम 1993 में बनकर तैयार हुआ था और यहां 30,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है।
यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 1993 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था, जो वनडे मैच था। यहां पहला टेस्ट मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच 1994 में खेला गया था।
यहां पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और श्रीलंका (2009) के बीच खेला गया था।