IPL 2023: धर्मशाला में 10 साल बाद IPL मैच, कैसी होगी PBKS बनाम DC की पिच?
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 64वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से बुधवार (17 मई) को होना है।
यह मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह PBKS का दूसरा घरेलू मैदान है, जहां पर इस सीजन के 2 मैच खेले जाएंगे। IPL 2023 में इस स्टेडियम में पहली बार कोई मैच होने जा रहा है।
आइए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पिच रिपोर्ट
कैसा है पिच का मिजाज?
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाजों के पक्ष में होती है। यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को अच्छी स्विंग मिलती है।
हालांकि, इस पिच पर एक समान उछाल है, जिसमें बल्लेबाज क्रीज पर टिक जाने के बाद खूब रन बना सकते हैं।
पिच पर बीतते वक्त के साथ स्पिन गेंदबाजों को भी अच्छी मदद मिलती है। कुल मिलाकर इस स्टेडियम में गेंद और बल्ले के बीच अच्छा संघर्ष देखने को मिलता है।
मौसम
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
धर्मशाला में बुधवार का मौसम अच्छा रहने वाला है। इससे मैच के दौरान खिलाड़ी गर्मी से बच सकते हैं। यहां का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।
न्यूनतम तापमान की बात करें तो इसके 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। इस दौरान मैदान पर बादल भी छाए रहने की संभावना है। इसके साथ-साथ 41 प्रतिशत बारिश का अनुमान है।
PBKS और DC के बीच होने वाले मैच की पहली गेंद 7:30 बजे से फेंकी जाएगी।
आंकड़े
अब तक 9 IPL मैचों की मेजबानी कर चुका है ये स्टेडियम
यह स्टेडियम अब तक IPL के 9 मैचों की मेजबानी कर चुका है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 5 मैच जीते हैं। दूसरी पारी पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 4 मैच जीते हैं।
यहां उच्चतम स्कोर PBKS (232/2) के नाम दर्ज है, जो उन्होंने 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ बनाया था।
यहां न्यूनतम स्कोर PBKS (116) ने ही बनाया है, जो उन्होंने 2011 में डेक्कन चार्जर्स (DC) के खिलाफ बनाया था।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
DC के कप्तान डेविड वार्नर ने इस स्टेडियम में 36.00 की औसत और 145.95 की स्ट्राइक रेट से 108 रन बनाए हैं। वह मौजूदा सीजन में 384 रन बना चुके हैं।
शिखर धवन ने यहां सिर्फ 1 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 166.67 की स्ट्राइक रेट से 95 रन बनाए हैं।
IPL 2023 में अर्शदीप सिंह ने 27.00 की औसत और 9.63 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट ले लिए हैं।