IPL 2023: RR बनाम RCB मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर के आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 60वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होना है। यह मैच रविवार (14 मई) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। यह स्टेडियम मौजूदा सीजन में अब तक 4 मैचों की मेजबानी कर चुका है और कल होने वाला मैच जयपुर में इस बार का आखिरी मैच होगा। आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसा है पिच का मिजाज?
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर आमतौर पर गेंदबाजों को मदद मिलती है। हालांकि, यहां हुए आखिरी मैच में दोनों टीमों ने 200 से अधिक के स्कोर बनाए थे। रविवार को होने वाले मैच के शुरुआती ओवरों से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। चूंकि मैदान की बाउंड्री बड़ी हैं, इसलिए बल्लेबाजों को रन बनाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बोर्ड पर बड़ा स्कोर टांगने के इरादे से उतरेगी।
कैसा है मौसम का हाल?
राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस समय बहुत गर्मी है। रविववार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इसके साथ ही बादल भी छाए रहेंगे। शाम के समय तापमान में मामूली गिरावट आएगी। मैच के दौरान बारिश की 5 प्रतिशत संभावना है, लेकिन यह केवल बूंदाबांदी हो सकती है। दोपहर 3 बजे टॉस होना है और मैच की पहली गेंद 3:30 बजे फेंकी जाएगी।
अब तक 51 IPL मैचों की मेजबानी कर चुका है ये स्टेडियम
यह स्टेडियम अब तक IPL के 51 मैचों की मेजबानी कर चुका है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 17 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 34 मैच जीते हैं। इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर SRH (217/6, IPL 2023) और न्यूनतम स्कोर MI (92/10, IPL 2013) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी अजिंक्य रहाणे (105* बनाम DC, 2019) ने खेली थी। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी सोहेल तनवीर (6/14, बनाम CSK, 2008) ने की थी।
सवाई मानसिंह स्टेडियम पर इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा है शानदार
यशस्वी जायसवाल ने इस मैदान पर 4 मैचों में 42.50 की औसत से 170 रन बना लिए हैं। वह इस समय जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनकी टीम उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। जायसवाल के साथी जोस बटलर यहां पर 50.33 की औसत से 604 रन बना चुके हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। रविचंद्रन अश्विन ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में 7.68 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट ले लिए हैं।
1983 में खेला गया था पहला अंतरराष्ट्रीय मैच
इस स्टेडियम का निर्माण वर्ष 1969 में हुआ था। यहां 30,000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। स्टेडियम का नामकरण जयपुर के पूर्व महाराज 'सवाई मानसिंह द्वितीय' के नाम पर रखा गया है। यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच (वनडे) 1983 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। यहां पहला टेस्ट भारत और पाकिस्तान के बीच 1987 में खेला गया था। यहां पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और न्यूजीलैंड (2021) के बीच खेला गया था।