Page Loader
IPL 2023: LSG बनाम PBKS मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए इकाना क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े 
इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर अब तक IPL के 2 मैच खेले गए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@LucknowIPL)

IPL 2023: LSG बनाम PBKS मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए इकाना क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े 

Apr 15, 2023
09:06 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार (15 अप्रैल) को खेला जाएगा। IPL 2023 में LSG के इस घरेलू मैदान को कुल 7 आवंटित किए गए हैं, इनमें से 2 मैच खेले जा चुके हैं। आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

1917 में बनकर तैयार हुआ था स्टेडियम, 50,000 दर्शकों की है क्षमता 

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम साल 2017 में बनकर तैयार हुआ था। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 50,000 की है। यह स्टेडियम का इस्तेमाल अफगानिस्तान क्रिकेट टीम घरेलू मैदान के रूप में करती है। यहां पहला टेस्ट मैच अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 2019 में खेला गया था। यहां पहला वनडे मैच अफानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 2019 में खेला गया था। यहां पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच 2018 में खेला गया था।

रिपोर्ट

इकाना स्टेडियम से जुड़े खास आंकड़े 

IPL में इस मैदान पर अब तक केवल 2 मुकाबले ही खेले गए हैं। दोनों ही मैच इसी सीजन में खेले गए हैं जिनमें LSG ने जीत दर्ज की है। यहां एक मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है और दूसरा बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है। यहां सबसे बड़ी पारी काइल मेयर्स (73 बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2023) ने खेली है। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी मार्क वुड (5/14, बनाम DC, 2023) ने की है।

रिपोर्ट

कैसा है पिच का मिजाज? 

इकाना क्रिकेट स्टेडियम काली मिट्टी की पिचों का इस्तेमाल करता है जो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती हैं। हालांकि, बीच के ओवरों में स्पिनरों को भी पिच से मदद मिलती है। इस मैदान पर रात के मैचों में ओस एक मुद्दा होता है। दूसरी पारी में गेंदबाजों को गेंद पर ग्रिप करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। इकाना स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट में पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन का है।

रिपोर्ट

इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद 

केएल राहुल ने पिछले 10 IPL मैच में 35.88 की औसत से 323 रन बनाए हैं। दीपक हूडा ने पिछले 10 मैच में 28.77 की औसत से 259 रन बनाए हैं। शिखर धवन ने पिछले 10 मैच में 55.85 की औसत से 391 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में रवि बिश्नोई ने पिछले 9 मैच में 8.05 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए हैं। कगिसो रबाडा ने पिछले 7 मैच में 8.88 की इकॉनमी से 15 विकेट लिए हैं।