IPL 2023: KKR बनाम LSG मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए ईडन गार्डन स्टेडियम के आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 68वें मैच में शनिवार (20 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होना है। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। IPL 2023 में यह इस ऐतिहासिक स्टेडियम का आखिरी मैच होगा। बता दें कि मौजूदा सीजन में अब तक यह स्टेडियम 6 मैचों की मेजबानी कर चुका है। आइए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसा है पिच का मिजाज?
ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को रास आती है। खेल की शुरुआत में यहां तेज और धीमी गति के गेंदबाजों को थोड़ी सहायता मिलती है। यहां का ऑउटफील्ड बहुत तेज है, जिसका फायदा बल्लेबाज उठाते हैं। IPL में इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का औसत स्कोर 160 है। यहां खेले गए पिछले 3 मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत दर्ज की है।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
शनिवार को KKR और LSG के बीच होने वाले मैच में बारिश का खलल देखने को मिल सकता है। इस दिन बारिश के 91 प्रतिशत तक होने की संभावना है। वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान के 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। इस मुकाबले का टॉस शाम 7:00 बजे से और मैच की पहली गेंद 7:30 बजे से फेंकी जानी है।
अब तक 85 IPL मैचों की मेजबानी कर चुका है ईडन गार्डन
इस स्टेडियम में अब तक IPL के 85 मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 34 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 51 मैच जीते हैं। इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर CSK (235/4, 2023) और न्यूनतम स्कोर RCB (49, 2017) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी रजत पाटीदार (112* बनाम LSG, 2022) ने खेली थी। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी सुनील नरेन (5/19, बनाम PBKS, 2012) ने की थी।
इन खिलाड़ियों को पसंद आता है ईडन गार्डन
आंद्रे रसेल को यह स्टेडियम खूब रास आता है। उन्होंने यहां पर 34.65 की औसत और 192.98 की स्ट्राइक रेट से 797 रन बना लिए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। KKR के कप्तान नितीश राणा ने यहां 33.16 की औसत और 6 अर्धशतक की बदौलत 630 रन बना लिए हैं। नरेन इस स्टेडियम में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 6.33 की इकॉनमी रेट से 59 विकेट ले लिए हैं।