IPL 2023: CSK बनाम KKR मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई के आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 61वें मैच में रविवार (14 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होना है। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। यह स्टेडियम इस सीजन में अब तक 5 मैचों की मेजबानी कर चुका है। यहां पर IPL 2023 के क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबले भी खेले जाने हैं। आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसा है पिच का मिजाज?
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को रास आती है। हालांकि, यहां पारी की शुरुआत में बल्लेबाजों को थोड़ा संभलकर खेलने की जरूरत होती है। अगर एक बार बल्लेबाज इस पिच पर कुछ देर समय व्यतित कर लेते हैं तो फिर वह आसानी से बड़े-बड़े शॉट लगा सकते हैं। स्पिन गेंदबाजों को यहां अच्छी मदद मिलती है। IPL में इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन है।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
चेन्नई में इस समय काफी गर्मी हो रही है। रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा। उमस के 56 प्रतिशत रहने की संभावना है। मैच के दौरान बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। टॉस शाम 7 बजे और ठीक 7:30 बजे पहली बॉल फेंकी जाएगी। उमस के कारण शाम को औस भी काफी रहेगी। इससे गेंदबाजों को परेशानी हो सकती है।
अब तक 73 IPL मैचों की मेजबानी कर चुका है ये स्टेडियम
चेन्नई के इस मैदान पर 73 IPL मैच खेले जा चुके हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 44 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 39 मैच जीते हैं। इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर CSK (246/5 बनाम RR, 2010) और न्यूनतम स्कोर RCB (70 बनाम CSK, 2019) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी मुरली विजय (127 बनाम RR, 2010) ने खेली थी। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंद्रे रसेल (5/15, बनाम MI, 2021) ने की थी।
इस मैदान पर इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल
महेंद्र सिंह धोनी ने इस स्टेडियम में 43.70 की औसत और 145.95 की स्ट्राइक रेट से 1,442 रन बनाए हैं, जिसमें 7 अर्धशतक भी शामिल हैं। डेवोन कॉनवे ने यहां पर 80.00 की अविश्वसनीय औसत से 320 रन बना लिए हैं। वह इस समय जबरदस्त फॉर्म में भी चल रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन को यह मैदान पसंद है। उन्होंने यहां पर 6.08 की इकॉनमी रेट से सर्वाधिक 48 विकेट लिए हैं।