Page Loader
IPL 2023: CSK बनाम SRH मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए एमए चिदंबरम स्टेडियम के आंकड़े 
चेन्नई सुपर किंग्स इस समय शानदार फॉर्म में है (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: CSK बनाम SRH मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए एमए चिदंबरम स्टेडियम के आंकड़े 

Apr 21, 2023
08:00 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होना है। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार (21 अप्रैल) को खेला जाएगा। इस सीजन में CSK के इस घरेलू मैदान को 7 मैच की मेजबानी मिली है और इनमें से 2 मैच खेले जा चुके हैं। आइए इस ऐतिहासिक स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

मिजाज

कैसा है पिच का मिजाज? 

एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच से स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। हालांकि, अगर बल्लेबाज शुरुआत की कुछ बॉल संभल कर खेलें तो उन्हें भी फायदा मिलता है। यहां की विकेट आमतौर पर सूखी और सख्त होती है, जो समय के साथ और खराब हो जाती है। यहां गेंद बल्ले पर आसानी से आती है और इससे बल्लेबाजों के लिए शॉट लगाना आसान होता है। IPL में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन रहा है।

आंकड़े

चिदंबरम स्टेडियम के IPL से जुड़े अन्य आंकड़े 

यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 43 मैच जीते हैं। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 26 मैच अपने नाम किए हैं। CSK को यहां अपने आखिरी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ हार मिली थी। मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर मुरली विजय ने बनाया है। उन्होंने RR के खिलाफ 127 रन बनाए थे। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड आंद्रे रसेल के नाम है। उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 15 रन देकर 5 विकेट झटके थे।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें 

रविंद्र जडेजा, मोईन अली की जोड़ी इस मैदान पर कमाल करती है। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ जब यहां मुकाबला खेला गया तो मोईन ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए थे। RR के खिलाफ पिछले मैच में जडेजा ने 21 रन देकर 2 विकेट लिए थे। ऐसे में इन दोनों गेंदबाजों से SRH को पार पाना होगा। SRH के पास वाशिंगटन सुंदर और मयंक मारकंडे हैं, जिनसे स्पिनरों की मददगार पिच पर काफी उम्मीदें होंगी।

मौसम

कैसा रहेगा चेन्नई का मौसम?

चेन्नई के मौसम की बात करें तो शुक्रवार का दिन बेहद गर्म रहने की उम्मीद है। शाम 7 बजे टॉस होगा और मुकाबला 7:30 बजे शुरू होगा। इस दौरान उमस काफी रहने वाली है, जो बाद में गेंदबाजी और फील्डिंग करने वाली टीम को परेशान कर सकती है। तापमान की बात करें तो बुधवार को चेन्नई में अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतमम तापमान 29 डिग्री तक रहने का अनुमान है।