
IPL 2023: LSG बनाम MI मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए इकाना स्टेडियम के आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के 63वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से मंगलवार (16 मई) को होना है।
ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। मौजूदा सीजन में इस मैदान पर अब तक 6 मैच खेले गए हैं और यह इस मैदान पर सीजन का आखिरी मैच है।
आइए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पिच
कैसी है लखनऊ की पिच?
यहां की पिच को काली मिट्टी से बनाया गया है, जिससे स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है।
यहां पर पिछला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और LSG के बीच खेला गया था, जिसमें घरेलू टीम ने पहली पारी में 19.2 ओवर में 125/7 का स्कोर बनाया था। बारिश के कारण ये मैच रद्द हो गया था।
यहां रन बनाना मुश्किल है और इस IPL सीजन यह मैदान सबसे कम रन वाले मैदानों में शामिल है।
जानकारी
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
यह मैच मंगलवार को खेला जाना है, जिसमें बादल के छाए रहने की उम्मीद है। हालांकि, गर्मी और उमस भी बहुत रहने वाली है। अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
मेजबानी
IPL के 6 मैचों की मेजबानी कर चुका है ये मैदान
इस स्टेडियम में अब तक 6 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 3 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 2 मैच जीते हैं।
एक मैच में कोई परिणाम नहीं निकला है।
यहां सबसे बड़ी पारी केएल राहुल (74 बनाम PBKS, 2023) ने खेली है। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड मार्क वुड (5/14, बनाम DC, 2023) के नाम है।
यहां पहली पारी का उच्चतम स्कोर 193 रन है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में इस मैदान पर शतक लगा चुके हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 61 गेंद में 111 रन बनाए थे।
उनका फॉर्म कुछ खास नहीं चल रहा है। इस सीजन वह अपने लय में नजर नहीं आए हैं। ऐसे में वह इस मैदान पर बड़ी पारी खेल सकते हैं।
ये पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है। ऐसे में क्रुणाल पंड्या और पीयूष चावाल असरदार साबित हो सकते हैं।
स्टेडियम
स्टेडियम का क्या रहा है इतिहास?
इस स्टेडियम का निर्माण साल 2017 में हुआ था और यहां 50,000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते हैं।
स्टेडियम का नामकरण भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर किया गया है। यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच (टी-20) 2018 में भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था।
पहला वनडे मैच अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज (2019) के बीच खेला गया था। यहां पहला टेस्ट अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 2019 में खेला गया था।