Page Loader
IPL 2023: LSG बनाम CSK मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए इकाना स्टेडियम के आंकड़े 
बुधवार को आमने-सामने होंगी CSK और LSG (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: LSG बनाम CSK मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए इकाना स्टेडियम के आंकड़े 

May 03, 2023
07:41 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के 45वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से बुधवार (3 मई) को होना है। ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। मौजूदा सीजन में इस मैदान पर अब तक 5 मैच खेले गए हैं और अभी 2 मैच और खेले जाने हैं। आइए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

पिच रिपोर्ट 

गेंदबाजों के लिए मददगार है इकाना स्टेडियम की पिच 

यहां की पिच बनाने के लिए काली मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है, जो आमतौर पर गेंदबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है। यहां पर पिछला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और LSG के बीच खेला गया था, जिसमें घरेलू टीम, जीत के लिए मिले 127 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी थी। कुल मिलाकर यहां के मैदान पर बल्ले और गेंद के बीच रोचक संघर्ष देखने को मिलता है।

जानकारी

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

यह मैच बुधवार को खेला जाना है, जिसमें बादल के छाए रहने की उम्मीद है। हालांकि, बारिश की संभावना 25 प्रतिशत है। तापमान के 21 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

आंकड़े 

IPL के 5 मैचों की मेजबानी कर चुका है ये मैदान 

इस स्टेडियम में अब तक कुल 5 IPL मुकाबले खेले जा चुके हैं और सभी इसी सीजन में खेले गए हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 3 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 2 मैच जीते हैं। यहां सबसे बड़ी पारी केएल राहुल (74 बनाम PBKS, 2023) ने खेली है। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड मार्क वुड (5/14, बनाम DC, 2023) के नाम है। यहां पहली पारी का उच्चतम स्कोर 193 रन है।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें 

इस मैदान पर LSG के कप्तान राहुल का प्रदर्शन बेहतर रहा है। उन्होंने यहां 5 मैच में 46.25 की औसत और 113.50 की स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए हैं। 74 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस मैदान पर 2 अर्धशतक जमाए हैं। हालांकि, पिछले मैच में चोटिल होने के बाद उनके खेलने पर संशय है। काइल मेयर्स ने यहां 5 मैचों में 27.80 की औसत से 139 रन बनाए हैं। यहां उनका उच्चतम स्कोर 73 रन का है।

इतिहास 

2018 में खेला गया था पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 

इस स्टेडियम का निर्माण वर्ष 2017 में हुआ था और यहां 50,000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। स्टेडियम का नामकरण भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर किया गया है। यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच (टी-20) 2018 में भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। पहला वनडे मैच अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज (2019) के बीच खेला गया था। यहां पहला टेस्ट अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 2019 में खेला गया था।