Page Loader
IPL 2023: KKR बनाम CSK मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए ईडन गार्डन स्टेडियम के आंकड़े 
ईडन गार्डन में आमने-सामने होंगी CSK और KKR (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: KKR बनाम CSK मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए ईडन गार्डन स्टेडियम के आंकड़े 

संपादन भारत शर्मा
Apr 23, 2023
08:00 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 33वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से रविवार (23 अप्रैल) को होना है। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि यह KKR का घरेलू मैदान है, जिसमें इस सीजन में 7 मैच खेले जाने हैं, जिसमें से 2 मैच खेले जा चुके हैं। आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

पिच रिपोर्ट 

कैसा है स्टेडियम की पिच का मिजाज?

ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। यहां का मैदान छोटा और ऑउटफील्ड तेज है। ऐसे में टी-20 क्रिकेट में इस मैदान पर खूब रन बनते हैं। इस पिच पर 180 से नीचे के स्कोर का बचाव करना मुश्किल हो सकता है। तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिन गेंदबाजों को पिच पर अधिक मदद मिलती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है। ऐसे में मैच में टॉस की अहम भमिका रहेगी।

मौसम

कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम?

कोलकाता में रविवार को तापमान 26 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है और तेज हवा चलने की भी संभावना है। मैच में टॉस शाम 7 बजे होगा और मुकाबला 7.30 बजे शुरू होगा। ऐसे में रात के दौरान तापमान 25 डिग्री से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। मैच में बारिश की संभावना ना के बराबर होगी। ऐसी परिस्थितियां गेंदबाजों को मदद कर सकती हैं। उमस के कारण खिलाड़ियों को थोड़ी परेशानी भी होगी।

मेजबानी 

अब तक 80 IPL मैचों की मेजबानी कर चुका है ईडन गार्डन 

इस मैदान पर अब तक IPL के 80 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 33 मैच जीते हैं। इसी तरह लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने यहां 47 मैच में जीत हासिल की हैं। इस मैदान पर सर्वोच्च टीम का स्कोर KKR के नाम है। उन्होंने साल 2019 में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 232/2 का स्कोर बनाया था। यहां सबसे छोटा टीम स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के नाम (49/10) रहा है।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें 

इस मैदान पर आंद्रे रसेल ने 37 की औसत और 197.75 की स्ट्राइक रेट से 702 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ नाबाद 38 रन बनाकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए। सुनील नरेन ने यहां पर खेलते हुए 6.25 की इकॉनमी रेट से सर्वाधिक 57 रन बनाए हैं। CSK के रुतुराज गायकवाड़ ने मौजूदा सीजन में अब तक 47.00 की औसत से 235 रन बनाए हैं।

इतिहास 

भारत का सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम है ईडन गार्डन 

ईडन गार्डन स्टेडियम की स्थापना 1864 में हुई थी। इस मैदान का नाम कोलकाता के सबसे पुराने पार्क के नाम पर रखा गया है। लगभग 65,000 दर्शक क्षमता वाला यह स्टेडियम भारत का सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम है। इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड और भारत के बीच 1934 में खेला गया था। पहला वनडे मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 1987 में और पहला टी-20 भारत और इंग्लैंड के बीच 2011 में खेला गया था।