IPL 2023: GT बनाम RR मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम के रोचक आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 23वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से रविवार (16 अप्रैल) को होना है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाना है। यह मैदान GT का घरेलू मैदान है और इस सीजन में अब तक 2 मैचों की मेजबानी कर चुका है। आइए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम
पहले 'मोटेरा स्टेडियम' के नाम से पहचाने जाने वाले इस स्टेडियम का निर्माण 1983 में हुआ था और 2006 में इसे पुनर्निमित किया गया। साल 2021 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) ने इस नाम बदलकर 'नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम' कर दिया था। यह दर्शक क्षमता के आधार पर विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इस स्टेडियम में 1,30,000 से अधिक दर्शक एक साथ मैच का आनंद ले सकते हैं।
IPL के 20 मैचों की मेजबानी कर चुका है नरेंद्र मोदी स्टेडियम
यह मैदान IPL के 20 मैचों की मेजबानी कर चुका है, जिसमें से 8 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 12 मैच जीते हैं। यहां उच्चतम स्कोर (207/7) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के नाम दर्ज है, जो उन्होंने 2023 में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ बनाया था। यहां न्यूनतम स्कोर (102) राजस्थान रॉयल्स (RR) के नाम दर्ज है, जो उन्होंने 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ बनाया था।
कैसी है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच?
इस मैदान पर दो तरह की पिचें हैं। एक काली मिट्टी की और दूसरी लाल मिट्टी की। काली मिट्टी की पिच तेज गेंदबाजों को अच्छी गति और उछाल प्राप्त करने में मदद करती है। दूसरी तरफ लाल मिट्टी की पिचें आमतौर पर स्पिनरों और मध्यम गति के गेंदबाजों की मदद करती हैं, जो विविधता का उपयोग करते हैं। अहमदाबाद में क्यूरेटर आमतौर पर गति के अनुकूल पिच बनाते हैं जिससे बल्लेबाजों को भी मदद मिलती है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
जोस बटलर ने 4 मैचों में 51 की औसत और 170.00 की स्ट्राइक रेट से 204 रन बना लिए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। शुभमन गिल ने 141.86 की स्ट्राइक रेट से 183 रन बना लिए हैं। वह 67 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 अर्धशतक लगा चुके हैं। लेग ब्रेक गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने 7.56 की इकॉनमी रेट के साथ सर्वाधिक 10 विकेट लिए हैं। राशिद खान ने 13.33 की औसत से 9 विकेट लिए हुए हैं।