Page Loader
IPL 2023: GT बनाम DC मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम के रोचक आंकड़े 
मंगलवार को आमने-सामने होंगी GT और DC की टीमें (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: GT बनाम DC मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम के रोचक आंकड़े 

May 02, 2023
08:03 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 44वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से मंगलवार (2 मई) को खेला जाना है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मौजूदा सीजन में इस स्टेडियम में अब तक 4 मैच खेले जा चुके हैं और फाइनल समेत 5 मुकाबले और होने हैं। आइए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

पिच 

कैसी है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच? 

इस मैदान पर दो तरह की पिचें हैं। एक काली मिट्टी की और दूसरी लाल मिट्टी की। लाल मिट्टी की पिच तेज गेंदबाजों को अच्छी गति और उछाल प्राप्त करने में मदद करती है। दूसरी तरफ काली मिट्टी की पिचें आमतौर पर स्पिनरों और मध्यम गति के गेंदबाजों की मदद करती हैं, जो विविधता का उपयोग करते हैं। अहमदाबाद में क्यूरेटर आमतौर पर गति के अनुकूल पिच बनाते हैं जिससे बल्लेबाजों को भी मदद मिलती है।

जानकारी

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

GT और DC के बीच यह मैच मंगलवार को खेला जाना है, जिसमें बारिश के होने की 44 प्रतिशत संभावना है। वहीं तापमान के 25 से 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।

मेजबानी 

इस स्टेडियम पर खेले जा चुके हैं IPL के 22 मैच 

यह मैदान IPL के 22 मैचों की मेजबानी कर चुका है, जिसमें से 9 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 13 मैच जीते हैं। यहां उच्चतम स्कोर (207/7) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के नाम दर्ज है, जो उन्होंने 2023 में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ बनाया था। यहां न्यूनतम स्कोर (102) राजस्थान रॉयल्स (RR) के नाम दर्ज है, जो उन्होंने 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ बनाया था।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें 

शुभमन गिल को यह मैदान खासा रास आता है। उन्होंने यहां पर 7 मैचों में 50.00 की औसत और 133.93 की स्ट्राइक रेट से 300 रन बनाए हैं। वह इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। डेविड मिलर ने यहां पर 173.08 की स्ट्राइक रेट से 180 रन बनाए हैं। अक्षर पटेल ने इस मैदान पर 4 मैचों में 7.25 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट ले चुके हैं।

इतिहास 

सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है नरेंद्र मोदी स्टेडियम 

पहले 'मोटेरा स्टेडियम' के नाम से पहचाने जाने वाले इस स्टेडियम का निर्माण 1983 में हुआ था और 2006 में इसे पुनर्निमित किया गया। साल 2021 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) ने इस नाम बदलकर 'नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम' कर दिया था। यह दर्शक क्षमता के आधार पर विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इस स्टेडियम में 1,30,000 से अधिक दर्शक एक साथ मैच का आनंद ले सकते हैं।