IPL 2023: RR बनाम GT मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर के आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 48वें मैच में शुक्रवार (05 मई) को राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना गुजरात टाइटंस(GT) से होना है। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाना है। यह मैदान RR का घरेलू मैदान है और इस सीजन इसे 5 मैच की मेजबानी मिली है, इनमें से 2 मैच खेले जा चुके हैं। आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसी है सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच?
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है। यहां पिछले मुकाबले में IPL इतिहास में पहली बार 200 रनों का आंकड़ा पार हुआ था। इस मैदान पर अब तक केवल 1 शतक लगा है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 164 और दूसरी पारी का 166 रन है। ऐसे में बल्लेबाजों को यहां संभल कर खेलना होगा। इस पिच पर शुरुआत में थोड़ा समय बिताने के बाद बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट्स खेल सकते हैं।
कैसा रहेगा जयपुर का मौसम?
मौसम की बात करें तो दिन में धूप के बीच आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। गर्मी के कारण खिलाड़ियों को परेशानी होगी। मैच के दौरान उमस भी रहेगी। वहां का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहेगा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो इसके 24 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है। टॉस शाम 7:00 बजे होगा और मुकाबला ठीक आधे घंटे बाद 7:30 बजे शुरू होगा।
सवाई मानसिंह के IPL से जुड़े आंकड़े
इस मैदान पर अब तक 49 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 17 मुकाबले जीते हैं और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 32 में जीत दर्ज की है। यहां उच्चतम टीम स्कोर (202/5) का रिकॉर्ड RR के नाम दर्ज है, जो उन्होंने 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ बनाया था। यहां न्यूनतम स्कोर (92) है, जो मुंबईं इंडियंस (MI) ने 2013 में RR के खिलाफ बनाया था।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
जोस बटलर ने इस मैदान पर 12 मुकाबले खेले हैं और 50.10 की औसत और 137.26 की स्ट्राइक रेट से 501 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने इस मैदान पर सिर्फ 2 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 2 विकेट झटके हैं और उनके बल्ले से 27 रन निकले हैं। संजू सैमसन ने यहां अब तक 19 मैच खेले हैं और 26.06 की औसत और 131.13 की स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।