IPL 2023: RR बनाम CSK मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए सवाई मानसिंह स्टेडियम के रोचक आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 37वें मैच में गुरुवार (27 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होना है। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाना है। यह मैदान RR का घरेलू मैदान है और इस सीजन इसे 5 मैच की मेजबानी मिली है, इनमें से 1 मैच खेला जा चुका है। आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसा है पिच का मिजाज?
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है। कोई भी टीम कभी भी 200 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाई है और यहां केवल 1 शतक लगा है। इस सीजन खेले गए एकमात्र मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 154 रन बनाए थे। जवाब में RR की टीम सिर्फ 144 रन बना सकी थी और मुकाबला हार गई। यहां पर पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 157 रन है।
कैसा रहेगा जयपुर का मौसम?
मौसम की बात करें तो दिन में धूप के बीच आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। शाम का मुकाबला होने के बावजूद गर्मी के कारण खिलाड़ियों को परेशानी होगी। मैच के दौरान उमस भी रहेगी। वहां का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहेगा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो इसके 23 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है। टॉस शाम 7:00 बजे होगा और पहली गेंद 7:30 बजे फेंकी जाएगी।
सवाई मानसिंह के IPL से जुड़े आंकड़े
इस मैदान पर अब तक 48 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 16 मुकाबले जीते हैं और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 32 में जीत दर्ज की है। यहां उच्चतम टीम स्कोर (197/5) का रिकॉर्ड RR के नाम दर्ज है, जो उन्होंने 2012 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ बनाया था। यहां न्यूनतम स्कोर (92) है, जो मुंबईं इंडियंस (MI) ने 2013 में RR के खिलाफ बनाया था।
क्या है स्टेडियम का इतिहास?
साल 1969 में इस स्टेडियम को बनाकर तैयार किया गया था। साल 2006 में इसका पूरा पुनर्निर्माण किया गया था। इस मैदान पर पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 1983 में खेला गया था। इसके बाद साल 1987 में पहला टेस्ट मैच खेला गया था। इसके अलावा इस मैदान में पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2021 में आयोजित किया गया था। इस मैदान का नाम जयपुर के पूर्व महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय के नाम पर रखा गया है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
अजिंक्य रहाणे का इस स्टेडियम में कमाल का रिकॉर्ड है। उन्होंने यहां 36 मैच में 39.28 की औसत से 1,100 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने यहां 130.63 की स्ट्राइक रेट से 146 रन बनाए हैं। संजू सैमसन ने 18 मैच में 132.89 की स्ट्राइक रेट से 400 और जोस बटलर ने 11 मैच में 52.66 की औसत से 473 रन बनाए हैं। इन सभी के प्रदर्शन पर नजरें रहेंगी।