IPL 2023: RCB बनाम RR मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए स्टेडियम के आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण में रविवार (23 अप्रैल) को 32वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह RCB का घरेलू मैदान है और इसे 7 मैचों की मेजबानी मिली है। इनमें से 4 मैच खेले जा चुके हैं। पिछले मैच में यहां CSK ने RCB को हराया था। आइए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसा है स्टेडियम की पिच का मिजाज?
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर खूब रन बनते हैं। इस स्टेडियम में छोटी बाउंड्री है। ऐसे में बल्लेबाजों को यहां काफी फायदा होता है। हालांकि, यहां स्पिन गेंदबाजों की भूमिका भी काफी अहम होती है। खेल के बीच के ओवरों में उन्हें काफी फायदा मिलता है। चिन्नास्वामी स्टेडियम पर IPL मैचों के दौरान पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 164 रन का है। पिछले मैच में यहां दोनों पारियों में 200 से ज्यादा रन बने थे।
कैसा रहेगा बैंगलोर का मौसम?
एम चिन्नास्वामी के मैदान पर मैच के दौरान काफी उमस और गर्मी रहने वाली है। 23 अप्रैल के मौसम के अनुमान के अनुसार, दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। मैच में बारिश की संभावना ना के बराबर होगी। ऐसी परिस्थितियां गेंदबाजों को मदद कर सकती हैं। उमस के कारण खिलाड़ियों को थोड़ी परेशानी भी होगी। न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रहेगी। टॉस दोपहर के 3 बजे होगा और मैच 3:30 बजे शुरू होगा।
चिन्नास्वामी स्टेडियम के IPL से जुड़े आंकड़े
इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 35 मुकाबले जीते हैं। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने यहां 46 मैच जीते हैं। इस मैदान का उच्चतम स्कोर RCB के नाम दर्ज है। उन्होंने पुणे वारियर्स के खिलाफ 263 रन बनाए थे। न्यूनतम स्कोर भी RCB के नाम है। टीम 82 रन पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ ऑलआउट हो गई थी। यहां सबसे बड़ी पारी क्रिस गेल (175* बनाम पुणे वॉरयर्स, 2013) ने खेली थी।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
विराट कोहली का चिन्नास्वामी स्टेडियम में कमाल का रिकॉर्ड है। यहां उन्होंने 79 मैच खेले हैं और 37.98 की औसत और 139.83 की स्ट्राइक रेट से 2,545 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं। जोस बटलर इस मैदान पर 180.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। युजवेंद्र चहल ने यहां 41 मैच में 21.43 की औसत से 51 विकेट झटके हैं। उन्होंने दो बार 4 विकेट हॉल भी अपने नाम किए हैं।