IPL 2023: MI बनाम PBKS मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए वानखेड़े स्टेडियम के आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 31वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से शनिवार (22 अप्रैल) को होना है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। MI के इस घरेलू मैदान में इस सीजन में कुल 7 मैच खेले जाने तय हैं, जिहमें से अब तक 2 खेले जा चुके हैं। आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य अहम आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसा रहा है पिच का मिजाज?
वानखेड़े स्टेडियम की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजी के अनुकूल रही है। लाल मिट्टी से बनी यहां की पिच रनों से भरी हुई होती है। यहां स्पिनरों को विकेट लेने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। पिच में कभी घास नहीं होती है, जिससे तेज गेंदबाजों को नई गेंद से सीमित फायदा ही मिलता है। यहां मैच शाम में खेला जाना है, जिसमें मौसम के साफ रहने की संभावना है। रात के समय मैच में गर्मी भी कम रहेगी।
वानखेड़े स्टेडियम में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को मिलता है फायदा
वानखेड़े स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 48 मैच (46.15 %) जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 56 मैच (53.85 %) मैच जीते हैं। इस मैदान पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है। उन्होंने साल 2015 में RCB की ओर से खेलते हुए MI के खिलाफ 133* रन बनाए थे। एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी हरभजन सिंह (5/18, 2011) और वनिंदु हसरंगा (5/18, 2022) ने की है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
टिम डेविड को यह मैदान बहुत पसंद है। उन्होंने यहां पर 5 मैचों में 50.33 की औसत और 212.68 की स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा इस मैदान पर सर्वाधिक रन (1,819) बनाने वाले बल्लेबाज हैं। MI ने वानखेड़े स्टेडियम में अपना पिछला मैच KKR के खिलाफ खेला था, उस मैच में पीयूष चावला ने किफायती गेंदबाजी की थी। चावला IPL 2023 में 7.15 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट ले चुके हैं।
वानखेड़े स्टेडियम से जुड़ी खास जानकारी
यह ऐतिहासिक मैदान साल 1974 में बनकर तैयार हुआ था। यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 1975 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच के रूप में हुआ था। यहां पहला वनडे मैच 1987 में मेजबान भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था। इनके अलावा पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2012 में भारत और इंग्लैंड के बीच हुआ था। इस मैदान के परिसर में BCCI, IPL और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) का मुख्यालय स्थित है।