IPL 2023: RR ने PBKS के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 66वें मैच के लिए पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने हैं। धर्मशाला में खेले जा रहे मैच में RR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। RR ने अपने 13 में से 6 मैच जीते हुए हैं। दूसरी तरफ PBKS ने भी 13 में से 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की हुई है। आइए इस मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, एडम जैम्पा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल। पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर पर एक नजर
PBKS के इम्पैक्ट प्लेयर: नाथन एलिस, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, मोहित राठी और मैथ्यू शॉर्ट। RR के इम्पैक्ट प्लेयर: ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप सेन और मुरुगन अश्विन।
PBKS के खिलाफ RR ने जीते हैं ज्यादा मैच
इन दोनों टीमों के बीच IPL में अब तक 25 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 11 मैच में PBKS को जीत मिली है और RR ने 14 मैच जीते हैं। इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। IPL 2023 की पिछली भिड़ंत में PBKS ने शानदार प्रदर्शन करते हुए RR को 5 रन से हरा दिया था। उस मुकाबले में धवन ने 86 रन की शानदार पारी खेली थी।
अब तक 10 IPL मैचों की मेजबानी कर चुका है यह स्टेडियम
धर्मशाला स्टेडियम अब तक IPL के 10 मैचों की मेजबानी कर चुका है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 6 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 4 मैच जीते हैं। यहां उच्चतम स्कोर PBKS (232/2) के नाम दर्ज है, जो उन्होंने 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ बनाया था। यहां न्यूनतम स्कोर PBKS (116) ने ही बनाया है, जो उन्होंने 2011 में डेक्कन चार्जर्स (DC) के खिलाफ बनाया था।
अंक तालिका में टीमों की स्थिति
RR की टीम इस समय 12 अंको (+0.140) के साथ छठे स्थान पर है। शिखर धवन की अगुवाई वाली PBKS की टीम के भी 12 अंक (-0.308) ही हैं। हालांकि, वह आठवें स्थान पर मौजूद हैं। इस समय GT की टीम आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ में पहुंचने वाले इकलौती टीम है। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद CSK और LSG के 15-15 अंक हैं। ऐसे में RR और PBKS की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बहुत कम है।