IPL 2023: PBKS बनाम LSG मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली के आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 38वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होना है।
यह मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार (28 अप्रैल) को खेला जाएगा।
IPL 2023 में PBKS के इस घरेलू मैदान पर 5 मैचों की मेजबानी मिली है। इनमें से 3 मैच खेले जा चुके हैं।
आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
कैसा है पिच का मिजाज?
आईएस बिंद्रा स्टेडियम की पिच पर आम तौर पर हाई स्कोरिंग मैच होते हैं। यहां पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को समान रूप से मदद मिलती है।
यहां पिछला मैच PBKS और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला गया था। RCB ने उस मैच को 24 रन से जीता था।
दोनों टीमों ने 170+ रन का स्कोर पार किया था, जिससे पता चलता है कि पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। मैदान के छोटा होने से अधिक चौके-छक्के लगेंगे।
रिपोर्ट
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
28 अप्रैल, 2023 को मोहाली में बादल छाए रहने का अनुमान है। दिन के दौरान तापमान लगभग 36 डिग्री सेल्सियस और रात में लगभग 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
इस दौरान हवा के 8 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है। आर्द्रता के लगभग सामान्य (26%) रहने का अनुमान है।
मोहाली में बारिश की कम संभावना है और मौसम सुहावना रहेगा। कुल मिलाकर खेल के लिहाज से आदर्श परिस्थितियां होंगी।
रिपोर्ट
30,000 दर्शक एकसाथ बैठकर उठा सकते हैं मैच का लुत्फ
आईएस बिंद्रा स्टेडियम का निर्माण वर्ष 1993 में हुआ था। यहां 30,000 दर्शक एकसाथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
स्टेडियम का नामकरण BCCI के पूर्व अध्यक्ष आईएस बिंद्रा के नाम पर किया गया है। यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच (वनडे) 1993 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था।
यहां पहला टेस्ट भारत और वेस्टइंडीज के बीच 1994 में खेला गया था। यहां पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और श्रीलंका (2009) के बीच खेला गया था।
रिपोर्ट
इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा है शानदार
आईएस बिंद्रा स्टेडियम में LSG के कप्तान केएल राहुल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। राहुल इस मैदान से भली-भांति परिचित हैं।
यहां उन्होंने 11 मैचों में 49.77 की औसत और 144.51 की स्ट्राइक रेट से 448 रन बनाए हैं। 71* के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस मैदान पर 5 अर्धशतक जमाए हैं।
PBKS के नियमित कप्तान शिखर धवन ने यहां 11 मैचों में 130.58 की स्ट्राइक रेट से 269 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 अर्धशतक भी जमाए हैं।
रिपोर्ट
आईएस बिंद्रा स्टेडियम के IPL से जुड़े खास आंकड़े
IPL में आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 26 मैच जीते हैं। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने यहां 32 मैच जीते हैं।
इस स्टेडियम में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी पॉल वालथेटी (120* बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK), 2011) ने खेली थी। इसी तरह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी मुनाफ पटेल (5/21, बनाम PBKS, 2011) ने की थी।
इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर (240/5, CSK) और न्यूनतम स्कोर (67 दिल्ली कैपिटल्स) के नाम दर्ज है।